प्रयागराज : कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 में स्थित श्री स्वामी डूंगा जी महाराज संस्थान के शिविर में आज दोपहर हवन करते समय टेंट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया, जिससे दो दरबारी टेंट और टेंट के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया.
सेक्टर 14 के स्वामी डूंगा जी महाराज भूरा मटन क्षेत्र के शिविर में दोपहर बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा पाठ के बाद भव्य हवन कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से टेंट में आग लग गई. हवा का बहाव तेज होने से आग देखते ही देखते पूरे शिविर में फैल गई और अगल बगल की टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने की घटना से टेंट के अंदर रखा हवन का सारा सामान, तीर्थ यात्रियों के सामान और अन्य कई जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया. आग से कितना का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.
अग्निशमन दल के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आज की घटना प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह सामने आई है. जांच के बाद ही नुकसान और किन कारणों से आग लगी है, उसका पता चलेगा. फिलहाल आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है.