ETV Bharat / state

इस गांव में आज तक नहीं दौड़ा करंट, कुंवारे बैठे हैं कई युवा - बिजली बिना नहीं हो रही शादी

अगर गांव में बिजली न हो... सड़क न बनी हो और लड़कों की शादी भी न हो रही हो... तो क्या ऐसे गांव में आप रहना पसंद करेंगे... शायद नहीं... लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसा ही एक गांव अलीगढ़ जिले में हैं, जहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यह गांव सरकार के दावों की पोल खोल रहा है. देखिए ये खास रिपोर्ट...

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
ब्राह्मण नगला गांव अलीगढ़.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:27 PM IST

अलीगढ़ : जिले के चंडौस ब्लॉक (Chandaus Block) के ब्राह्मण नगला गांव (Brahmin Nagla Village) में बिजली (Electricity) न होने से शादी के रिश्ते नहीं आते. यहां के कई नौजवान शादी (Mariage) के लायक हो गए हैं, लेकिन बिजली न होने से लोग अपनी बेटी को इस गांव में नहीं ब्याहना चाहते. गांव की आबादी (Population) 250 लोगों की है और यहां रहने वाले लोग भी इस सच्चाई को अच्छी तरह जानते हैं. इसीलिए गांव में बिजली के लिए वे विधायक, सांसद और अधिकारियों के भी चक्कर काट चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. गांव में सूरज डूबते ही अंधेरा छा जाता है.

स्पेशल रिपोर्ट...

ब्राह्मण नगला गांव में विकास का पहिया थम गया है. बिजली न होने से शादी के रिश्ते गांव में नहीं आते. अगर शादी किसी की पक्की भी हो जाती है तो गांव में जब लड़की के परिजन आते हैं तो बिजली का हाल देखकर शादी करने से मना कर देते हैं. इतना ही नहीं, गांव में चिराग या लालटेन जलाने के लिए भी मुश्किल से मिट्टी का तेल मिलता है.
शाम ढलते ही गांव वीरान नजर आता है. हालांकि बिजली विभाग (Eectricity Department) के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण (Electrification) का दावा करते हैं.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
ब्राह्मण नगला गांव.

गांव में जाने का रास्ता भी बदहाल है. बरसात के दिनों में यह और खराब हो जाता है. हालांकि गांव के लोग कहते हैं कि चुनाव के समय नेता आते हैं और वायदे करके चले जाते हैं. भाजपा सरकार (BJP Government) ने गरीब परिवारों के लिए बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना (Saubhagya Scheme) अभियान भी चलाया हुआ है, लेकिन इस गांव में बिजली के पोल तक नहीं पहुंचे, जिसके चलते गांव का विद्युतीकरण नहीं हो पाया है.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
गर्मी में हाथ का पंखा ही बना सहारा.

ब्राह्मण नगला गांव के लोग बिजली न होने से टीवी भी नहीं देख पाते, जिससे मनोरंजन का साधन भी पूरा नहीं हो पाता. योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन कई अरसे पहले बसे इस गांव में बिजली न होने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है. गांव में सुविधाएं न होने के कारण लोग दूसरे कस्बे या शहर की ओर रुख कर रहे हैं.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
दूसरे गांव में जाकर करना पड़ता है मोबाइल चार्ज.

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ मजार विवाद : 'हिन्दू धर्म में पैदा हुए हो, हिन्दू देवी-देवता की ही पूजा करो'

गांव के हरिओम बताते हैं, गांव के लड़कों की शादी नहीं हो रही है. लोग कहते है कि जंगल में गांव है. यहां कोई सुविधा नहीं है. निर्मला बताती हैं, भीषण गर्मी में किचन में खाना बनाने नहीं घुस सकते. लोग रिश्ता देख लौट जाते हैं क्योंकि गांव में बिजली नहीं है. देवेन्द्र बताते हैं, हमारे रिश्तेदार भी नहीं आते क्योंकि अंधेरे में रहना पड़ता है. वहीं विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद सारस्वत का कहना है कि सभी गांवों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया गया है, जबकि हकीकत क्या है, साफ दिख रहा है.

अलीगढ़ : जिले के चंडौस ब्लॉक (Chandaus Block) के ब्राह्मण नगला गांव (Brahmin Nagla Village) में बिजली (Electricity) न होने से शादी के रिश्ते नहीं आते. यहां के कई नौजवान शादी (Mariage) के लायक हो गए हैं, लेकिन बिजली न होने से लोग अपनी बेटी को इस गांव में नहीं ब्याहना चाहते. गांव की आबादी (Population) 250 लोगों की है और यहां रहने वाले लोग भी इस सच्चाई को अच्छी तरह जानते हैं. इसीलिए गांव में बिजली के लिए वे विधायक, सांसद और अधिकारियों के भी चक्कर काट चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. गांव में सूरज डूबते ही अंधेरा छा जाता है.

स्पेशल रिपोर्ट...

ब्राह्मण नगला गांव में विकास का पहिया थम गया है. बिजली न होने से शादी के रिश्ते गांव में नहीं आते. अगर शादी किसी की पक्की भी हो जाती है तो गांव में जब लड़की के परिजन आते हैं तो बिजली का हाल देखकर शादी करने से मना कर देते हैं. इतना ही नहीं, गांव में चिराग या लालटेन जलाने के लिए भी मुश्किल से मिट्टी का तेल मिलता है.
शाम ढलते ही गांव वीरान नजर आता है. हालांकि बिजली विभाग (Eectricity Department) के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण (Electrification) का दावा करते हैं.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
ब्राह्मण नगला गांव.

गांव में जाने का रास्ता भी बदहाल है. बरसात के दिनों में यह और खराब हो जाता है. हालांकि गांव के लोग कहते हैं कि चुनाव के समय नेता आते हैं और वायदे करके चले जाते हैं. भाजपा सरकार (BJP Government) ने गरीब परिवारों के लिए बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना (Saubhagya Scheme) अभियान भी चलाया हुआ है, लेकिन इस गांव में बिजली के पोल तक नहीं पहुंचे, जिसके चलते गांव का विद्युतीकरण नहीं हो पाया है.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
गर्मी में हाथ का पंखा ही बना सहारा.

ब्राह्मण नगला गांव के लोग बिजली न होने से टीवी भी नहीं देख पाते, जिससे मनोरंजन का साधन भी पूरा नहीं हो पाता. योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन कई अरसे पहले बसे इस गांव में बिजली न होने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है. गांव में सुविधाएं न होने के कारण लोग दूसरे कस्बे या शहर की ओर रुख कर रहे हैं.

brahmin nagla village  brahmin nagla village aligarh  Chandaus Block  married due to lack of electricity  lack of electricity in brahmin nagla village  interesting story  aligarh news in hindi  brahmin nagla village electricity lack  brahmin nagla village electricity story  ब्राह्मण नगला गांव  गांव में नहीं दौड़ा करंट  चंडौस ब्लॉक  ब्राह्मण नगला गांव में बिजली  अलीगढ़ ब्राह्मण नगला गांव  बिजली बिना नहीं हो रही शादी  बिजली बिना कुंवारे
दूसरे गांव में जाकर करना पड़ता है मोबाइल चार्ज.

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ मजार विवाद : 'हिन्दू धर्म में पैदा हुए हो, हिन्दू देवी-देवता की ही पूजा करो'

गांव के हरिओम बताते हैं, गांव के लड़कों की शादी नहीं हो रही है. लोग कहते है कि जंगल में गांव है. यहां कोई सुविधा नहीं है. निर्मला बताती हैं, भीषण गर्मी में किचन में खाना बनाने नहीं घुस सकते. लोग रिश्ता देख लौट जाते हैं क्योंकि गांव में बिजली नहीं है. देवेन्द्र बताते हैं, हमारे रिश्तेदार भी नहीं आते क्योंकि अंधेरे में रहना पड़ता है. वहीं विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद सारस्वत का कहना है कि सभी गांवों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया गया है, जबकि हकीकत क्या है, साफ दिख रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.