अलीगढ़ : जिले में सात साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
मामला जिले के इगलास थाना क्षेत्र का है. यहां मथुरा के राया थाना क्षेत्र इलाके से एक परिवार मजदूरी करने करीब 15 दिन पहले आया है. परिवार सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहता है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम पास के ही गांव का रंजीत सागर बच्ची के पास आया. उसे रुपये का लालच दिया. उस समय बच्ची का छोटा भाई था. आरोपी ने उसे बहाने से वहां से भेज दिया. इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इधर छोटे भाई ने मां के पास पहुंचकर किसी अजनबी के आने की बात कही. जब मां पहुंची तो रंजीत हैवानियत करता मिला.
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने थाना इगलास में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इगलास सीओ कृष्ण गोपाल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया है. इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके विधिक कार्यवाही की जा रही है.