ETV Bharat / state

अलीगढ़: खेत में पानी लगा रहे युवक की हत्या - खेत में पानी लगा रहे युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खेत में पानी लगा रहे युवक पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

etv bharat
धारदार हथियार से हमलाकर युवक की हत्या.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:04 PM IST

अलीगढ़: जिले के गभाना थाना क्षेत्र के पनिहावर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक खेत में पानी लगा रहा था, तभी पड़ोसी गांव के कुछ दबंग वहां पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दबंगों ने युवक पर किया हमला
बताया जा रहा है कि रवि नाम का युवक शुक्रवार को खेत में पानी लगा रहा था. गांव हुरसेना के रहने वाले अमरपाल उसका बेटा दुष्यंत के साथ कृष्णा और राहुल वहां पहुंचे, जिन्होंने धारदार हथियार से रवि पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद चचेरे भाई ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं युवक को घायल अवस्था में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुराना विवाद बना हत्या की वजह
घटना के पीछे कुछ दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रहा है. पनिहावर और हुरसेना गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद 14 मई को हुरसेना गांव के लोगों ने पनिहावर गांव के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं 2 जून को पनिहार के लोगों ने हुरसेना के लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था, इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

अलीगढ़: जिले के गभाना थाना क्षेत्र के पनिहावर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक खेत में पानी लगा रहा था, तभी पड़ोसी गांव के कुछ दबंग वहां पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दबंगों ने युवक पर किया हमला
बताया जा रहा है कि रवि नाम का युवक शुक्रवार को खेत में पानी लगा रहा था. गांव हुरसेना के रहने वाले अमरपाल उसका बेटा दुष्यंत के साथ कृष्णा और राहुल वहां पहुंचे, जिन्होंने धारदार हथियार से रवि पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद चचेरे भाई ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं युवक को घायल अवस्था में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुराना विवाद बना हत्या की वजह
घटना के पीछे कुछ दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रहा है. पनिहावर और हुरसेना गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद 14 मई को हुरसेना गांव के लोगों ने पनिहावर गांव के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं 2 जून को पनिहार के लोगों ने हुरसेना के लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था, इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.