ETV Bharat / state

अलीगढ़: CAA के विरोध में AMU छात्रनेता धरना स्थल पहुंचे, महिलाओं को भड़काने को लेकर मुकदमा दर्ज

यूपी के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाह जमाल इलाके में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार देर शाम एएमयू के छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के पहुंचने से टकराव की स्थिति बन गई.

etv bharat
सीएए के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:15 AM IST

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाह जमाल इलाका शाहीन बाग बन गया है. हालांकि यहां विरोध प्रदर्शन पिछले दो दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था लेकिन शुक्रवार शाम एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के पहुंचने से टकराव की स्थिति बन गई.

शाह जमाल स्थल पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन.

जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को दो दिन के लिए धरने की अनुमति थी. एएमयू छात्रनेता सज्जाद सुभान ने शाह जमाल में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए टेंट और मंच लगाने की मांग उठाई. इसे जिला प्रशासन ने नकार दिया. इस बीच महिलाएं आक्रोशित हो गई और जमकर नोकझोंक हुई. पुलिस ने जब सज्जाद सुभान को हिरासत में लेने की तैयारी की तो वह महिलाओं के बीच में बुर्का पहनकर छिप गया.

उसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत करते हुए फेसबुक पर लाइव पोस्ट डाली. वहीं इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एएमयू की छात्रा खानसा, वर्धा मेघ नामजद के साथ करीब 300 अज्ञात के खिलाफ महिलाओं को भड़काने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने आदि, धाराओं में थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAA-NRC के लगातार विरोध के चलते जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट

इस बीच एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज भी मौके पर पहुंचे. भीड़ का फायदा उठाते हुए सज्जाद सुभान वहां से निकाल गया. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है कि एएमयू के किसी भी छात्र का कोई संबंध शाह जमाल धरने से नहीं है. किसी भी छात्र को एफआईआर में नामजद नहीं किया गया है.

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाह जमाल इलाका शाहीन बाग बन गया है. हालांकि यहां विरोध प्रदर्शन पिछले दो दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था लेकिन शुक्रवार शाम एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के पहुंचने से टकराव की स्थिति बन गई.

शाह जमाल स्थल पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन.

जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को दो दिन के लिए धरने की अनुमति थी. एएमयू छात्रनेता सज्जाद सुभान ने शाह जमाल में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए टेंट और मंच लगाने की मांग उठाई. इसे जिला प्रशासन ने नकार दिया. इस बीच महिलाएं आक्रोशित हो गई और जमकर नोकझोंक हुई. पुलिस ने जब सज्जाद सुभान को हिरासत में लेने की तैयारी की तो वह महिलाओं के बीच में बुर्का पहनकर छिप गया.

उसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत करते हुए फेसबुक पर लाइव पोस्ट डाली. वहीं इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एएमयू की छात्रा खानसा, वर्धा मेघ नामजद के साथ करीब 300 अज्ञात के खिलाफ महिलाओं को भड़काने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने आदि, धाराओं में थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAA-NRC के लगातार विरोध के चलते जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट

इस बीच एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज भी मौके पर पहुंचे. भीड़ का फायदा उठाते हुए सज्जाद सुभान वहां से निकाल गया. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है कि एएमयू के किसी भी छात्र का कोई संबंध शाह जमाल धरने से नहीं है. किसी भी छात्र को एफआईआर में नामजद नहीं किया गया है.

Intro:अलीगढ़ : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ का शाह जमाल इलाका शाहीन बाग बन गया है. हालांकि यहां विरोध प्रदर्शन पिछले दो दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था. लेकिन शुक्रवार शाम को एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के पहुंचने से टकराव की स्थिति बन गई. हांलाकि यहां प्रदर्शनकारी महिलाओं को दो दिन के लिए धरने की अनुमति थी. लेकिन उसके बाद यहां भारी संख्या में लोग पहुंचकर सीएए का विरोध दर्ज करा रहे हैं. रात में भी लोग यहां दरी, कंबल, रजाई के साथ जब बैठे. तो पुलिस इन्हें उठा ले गई.  एएमयू छात्रनेता सज्जाद सुभान ने शाहजमाल में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए टेंट व मंच लगाने की मांग उठाई. तो जिला प्रशासन ने नकार दिया. इस बीच महिलाएं आक्रोशित हो गई और जमकर नोकझोंक हुई. ऐसा लगा कि हालात बिगड़ जाएगा. पुलिस भी एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान महिलाओं के बीच में बुर्का पहनकर सज्जाद छिप गया. उसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत करते हुए फेसबुक पर लाइव पोस्ट किया.
 





Body:इस दौरान एएमयू के कई छात्र नेता भी पहुंच गये. इस बीच सज्जाद सुभान राथर, एएमयू की छात्रा  खानसा, वर्धा मेघ नामजद के साथ  करीब 300 अज्ञात के खिलाफ शांतिपूर्वक चल रहे धरने में महिलाओं को भड़काने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने आदि धाराओं में थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बीच शाह जमाल धरना स्थल पर करीब 8 से  दस हजार लोग एकत्र हो गए थे. एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज भी मौके पर पहुंचे. वहीं पूर्वछात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान छिपकर शाहजमाल इलाके से निकल गये. जिन्हें बाद में पुलिस ढूढ़ती रही.


Conclusion:इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है. जिसमें शाह जमाल क्षेत्र में धरना एवं प्रदर्शन के संबंध में पुलिस ने करीब 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. हालांकि इनमें एएमयू से संबंध रखने वाले भी शामिल है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि एएमयू के किसी भी छात्र का कोई संबंध शाह जमाल धरने से नहीं है. किसी भी छात्र को एफआईआर में नामजद नहीं किया गया है.


आलोक सिंह, अलीगढ़ 
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.