अलीगढ़: जिले में सोनी नाम की एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पर सुसाइड करने पहुंची. जहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला से केरोसिन की बोतल लेकर अपने पास रख ली. महिला का कहना है कि पुलिस में तैनात उसका पति उसके साथ रोजाना मारपीट करता है. इससे परेशान होकर वह यह कदम उठाने जा रही थी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का प्रभाव: लखनऊ DM ने ब्यूटी पार्लर बंद रखने के दिए निर्देश
एक महिला दो बच्चों के साथ आई थी. ड्यूटी पर कर्मचारी थे. उन्होंने उसको सस्पेक्ट किया तो उसके पास बोटल में केरोसिन था. उसको पकड़ लिया. मैंने उससे बात की. उसका पति सिपाही है और पीआरवी 112 में तैनात है. महिला का आरोप है कि उसका पति मारपीट कर रहा है. अभी उसका पति छुट्टी पर है. हमने एप्लीकेशन को अपने पास रख लिया है. महिला की शिकायत परामर्श केंद्र में दर्ज करा ली है. उसके पति को बुलाया जाएगा. दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर के प्रयास किया जाएगा कि मामला सुलझ जाए, अगर प्रयास करने से समस्या का हल हो जाता है तो ठीक है. नहीं होता है तो नियमानुसार जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम