अलीगढ़: युवती ने पूर्व मेयर पर अपनी छोटी बहन का धर्म परिवर्तन करा शादी कराने का आरोप लगाया है. युवती आशिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि उसकी छोटी बहन फैजी 7 अगस्त से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी थाना सासनी गेट में दर्ज कराई थी. फैजी को पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन पूर्व मेयर उसे मिलने नहीं दे रही हैं. आशिया ने आरोप लगाया कि पूर्व मेयर ने गैर समुदाय के युवक से फैजी की शादी करा दी है.
दरअसल, सात अगस्त से फैजी गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आशिया ने थाना सासनी गेट में दर्ज कराई थी. पुलिस ने फैजी को बरामद कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया. वहीं आशिया का कहना है कि गैर समुदाय के युवक से फैजी की शादी पूर्व मेयर शकुन्तला भारती ने करा दी है और अब मुझे उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. आशिया ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और छोटी बहन की परवरिश वह खुद कर रही थी. दवाब बनाकर उसकी छोटी बहन की शादी कराई गई है. पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है.
आशिया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी तभी मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस आ गई. पुलिस के पहुंचने पर हंगामा हो गया. इस बीच आशिया तो मौके से निकल गई लेकिन जिस आवास में आशिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी, उसके मालिक को पुलिस ने माहौल खराब करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
थाना सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि थाना सासनी गेट पुलिस ने आशिया की बहन को बरामद कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया है. फैजी बालिग है और अपना निर्णय ले सकती है. वहीं पूर्व मेयर शकुन्तला भारती इस मामले को लेकर एसएसपी मुनिराज से मिल चुकी हैं. उन्होंने बताया है कि फैजी ने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मायके पक्ष में चाचा के लड़के ने जान से मारने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: सीडीओ समेत 76 लोग कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2471