अलीगढ़ः जिले की पुलिस ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में दर्ज 8 मुकदमों में 30 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. अलीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब सौ से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. जिसमें एक लाख रुपये का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव और अन्य सरगना अनिल चौधरी के खिलाफ भी चार्ज शीट शामिल है. पुलिस के मुताबिक अभी साक्ष्य को बड़ी ही बारीकी और जटिलता के साथ एकत्रित किया गया है. इसके साथ ही निरंतर विवेचना करने वाली टीमों की मॉनिटरिंग जारी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, आपको बता दें कि अलीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते करीब 1 महीने तक जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज किए थे. इस मामले में पुलिस ने 30 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में 1 हजार पेज में चार्जशीट दायर की है. पुलिस के मुताबिक हर साक्ष्य को बड़ी ही बारीकी और जटिलता के साथ एकत्रित की जा चुकी है. इसके साथ ही 22 अभियुक्तों के 42 बैंक खातों में जमा 120 करोड़ रुपए फ्रिज किए हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जहरीली शराब प्रकरण में अबतक 29 एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें करीब 80 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के खिलाफ 8 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगाई है. जिसमें 30 अभियुक्तों को चार्जशीट किया गया है. इसमें जो साक्ष्य संकलन की कार्रवाई है वो बड़ी ही बारीकी, जटिलता के साथ करते हुए लैब रिपोर्ट पुलिस द्वारा प्राप्त की गयी है. जिसमें शराब का जहरीला होना पाया गया है. इसके साथ ही जो क्यूआर कोड, बार कोड थे उनको भी नकली पाया गया है. पुलिस द्वारा विभिन्न बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- विवाहिता से गैंगरेप का मामला, तीन आरोपियों में से एक ने जेल में की खुदकुशी
इन सभी साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न धारा साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 60 a, 61 और अन्य धाराओं में विभिन्न अभियुक्तों को चार्जशीट किया गया है. इसमें जो इनामियां अपराधी थे उनमें ऋषि शर्मा, उसका भाई मनीष शर्मा, प्रमुख अभियुक्त अनिल चौधरी और विपिन यादव शामिल हैं. अब तक इन अपराधियों की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस द्वारा चिन्हित की गई है. इसके साथ ही 42 अभियुक्तों के 42 खाते जिसमें एक करोड़ रुपये से ऊपर की धनराशि थी, उसको फ्रिज किया जा चुका है.