ETV Bharat / state

पति के अत्याचार से परेशान पत्नी ने गला रेतकर कर दी हत्या, गिरफ्तार - कौड़ियागंज कस्बा अलीगढ़

अलीगढ़ में पत्नी ने गला रेतकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
अकराबाद थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 5:23 PM IST

अलीगढ़ः अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज इलाके में पति के अत्याचारों से त्रस्त होकर पत्नी ने हसिया से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पति की हत्या की आरोप में पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को आला कत्ल हसिया के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज कस्बा में 14 अगस्त की रात को घर में सोये हुए भावुद्दीन उर्फ नहना पुत्र नजीर खां की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने संबंध में वादी फखरुद्दीन द्वारा तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना में पुलिस ने जब परिजन और मृतक की पत्नी समा से कड़ाई से पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार अभियोग की विवेचना एवं परिस्थितिजन साक्ष्य और घटना घर के अंदर होने के कारण परिवार के ही सदस्यों का घटना में सम्मिलित होना प्रतीत हो रहा था. इसके आधार पर वादी मुकदमा, पत्नी, मृतक के रिश्तेदारों (बहनोई, साले) से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो मृतक की पत्नी द्वारा स्वयं घटना कारित करना बताया गया.

पढ़ेंः सोनभद्र में बेटे ने पिता को पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पत्नी ने कहा कि पति उसके और बेटी के साथ आये-दिन मारपीट करता था. पत्नी ने स्वीकार किया कि पति के अत्याचारों से त्रस्त होने पर पति के सोते समय चारपाई से पैर बांध दिये थे और हंसिये से वार कर हत्या कर दी थी. अभियुक्ता की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई हंसिया भी बरामद कर ली गई.

क्षेत्राधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस की गहनता से छानबीन में मालूम हुआ कि पत्नी ने ही पति की हत्या की गई. पत्नी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि पति द्वारा जो मारपीट, अत्याचार किये जा रहे थे जिस कारण परेशान हो गई थी. आखिर में घर में रखे हसिये से वार कर हत्या कर दी. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः लड़की से मिलने गए युवक को लगी गोली, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

अलीगढ़ः अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज इलाके में पति के अत्याचारों से त्रस्त होकर पत्नी ने हसिया से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पति की हत्या की आरोप में पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को आला कत्ल हसिया के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज कस्बा में 14 अगस्त की रात को घर में सोये हुए भावुद्दीन उर्फ नहना पुत्र नजीर खां की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने संबंध में वादी फखरुद्दीन द्वारा तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना में पुलिस ने जब परिजन और मृतक की पत्नी समा से कड़ाई से पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार अभियोग की विवेचना एवं परिस्थितिजन साक्ष्य और घटना घर के अंदर होने के कारण परिवार के ही सदस्यों का घटना में सम्मिलित होना प्रतीत हो रहा था. इसके आधार पर वादी मुकदमा, पत्नी, मृतक के रिश्तेदारों (बहनोई, साले) से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो मृतक की पत्नी द्वारा स्वयं घटना कारित करना बताया गया.

पढ़ेंः सोनभद्र में बेटे ने पिता को पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पत्नी ने कहा कि पति उसके और बेटी के साथ आये-दिन मारपीट करता था. पत्नी ने स्वीकार किया कि पति के अत्याचारों से त्रस्त होने पर पति के सोते समय चारपाई से पैर बांध दिये थे और हंसिये से वार कर हत्या कर दी थी. अभियुक्ता की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई हंसिया भी बरामद कर ली गई.

क्षेत्राधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस की गहनता से छानबीन में मालूम हुआ कि पत्नी ने ही पति की हत्या की गई. पत्नी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि पति द्वारा जो मारपीट, अत्याचार किये जा रहे थे जिस कारण परेशान हो गई थी. आखिर में घर में रखे हसिये से वार कर हत्या कर दी. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः लड़की से मिलने गए युवक को लगी गोली, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

Last Updated : Sep 17, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.