ETV Bharat / state

सऊदी अरब में पति के शव को छोड़ इंडिया भाग आई पत्नी, 46 दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम, अब खुलेंगे राज - अलीगढ़ न्यूज

अलीगढ़ के रहने वाले तमकीन अहमद का शव उनकी मौत के 46 दिन बाद सोमवार को भारत पहुंचा. जिसके बाद मंगलवार को मृतक तमकीन के परिजनों ने अलीगढ़ में उनके शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. तमकीन अहमद के परिवार वालों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने सऊदी अरब में उसकी हत्या की और उसके बाद पति के शव को वहां छोड़कर इंडिया भाग आई.

सऊदी अरब में मौत भारत में पोस्टमार्टम
सऊदी अरब में मौत भारत में पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 1:38 PM IST

अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भमौला के रहने वाले तमकीन अहमद सऊदी अरब के जुबेल में पत्नी के साथ रहकर एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे. 15 अप्रैल को अचानक तमकीन की मौत हो गई. शव के लिए घर वाले दूतावास और विदेश मंत्रालय के चक्कर काटते रहे. वहीं सऊदी अरब में तमकीन के साथ रहने वाले उसकी पत्नी, पति के शव को छोड़कर भारत चली आई. इस बीच काफी जद्दोजहद के चलते 46 दिन बाद तमकीन का शव अलीगढ़ पहुंचा. लेकिन, तमकीन की मौत का कारण नहीं पता चल सका. परिजन तमकीन की पत्नी नाजिया पर उसकी हत्या करने का शक जता रहे हैं. जिसे लेकर परिजन अलीगढ़ में तमकीन का शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तमकीन अहमद की मौत का राज खुलेगा. परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

सऊदी अरब में मौत, भारत में पोस्टमार्टम
मौत के बाद पत्नी ने छोड़ा साथ, बेटे के शव के लिए मां लगाती रही चक्करतमकीन अहमद साल 2011 से सऊदी अरब की ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कर रहा था. 4 साल पहले लोको कॉलोनी की रहने वाली नाजिया से प्यार परवान चढ़ा, तो घर वालों ने शादी कर दी. शादी के बाद तमकीन, नाजिया को लेकर सऊदी अरब चला गया. इस बीच ढाई साल पहले दोनों को एक बेटी भी हुई. 15 अप्रैल को अलीगढ़ में रहने वाली तमकीन की मां को सऊदी अरब से अचानक उसकी मौत की सूचना दी गई, लेकिन उसकी मौत का कारण नहीं बताया गया. इसके बाद शव को वापस भारत लाने के लिए तमकीन की बूढ़ी मां शाहिदा विदेश मंत्रालय और अधिकारियों के चक्ककर लगाती रही, लेकिन, जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी नाजिया पति के शव को सऊदी अरब में छोड़कर भारत चली आई और अपने बहनोई के घर रहने चली गई.
मृतक तमकीन अहमद की रेजिटेंड आईडी
मृतक तमकीन अहमद की रेजिटेंड आईडी


पोस्टमार्टम से खुलेगा तमकीन अहमद की मौत का राज
बूढ़ी मां शाहिदा बेटे का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी. विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार करती रही. काफी जद्दोजहद के चलते सऊदी अरब से 46 दिन बाद तमकीन का शव भारत आया. शव के साथ मिले मेडिकल दस्तावेजों में तमकीन की मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं बताया गया. परिजन मौत का कारण जानने के लिए तमकीन के शव का 46 दिन बाद पोस्टमार्टम करा रहे हैं. उन्हें शक है कि तमकीन की हत्या की गई है और इसके पीछे पत्नी नाजिया का हाथ है. क्योंकि तमकीन के मरने के बाद शव को छोड़कर नाजिया अकेले भारत आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर सड़क पर यूं घसीटा... पुलिस से बताई ये बात

अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भमौला के रहने वाले तमकीन अहमद सऊदी अरब के जुबेल में पत्नी के साथ रहकर एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे. 15 अप्रैल को अचानक तमकीन की मौत हो गई. शव के लिए घर वाले दूतावास और विदेश मंत्रालय के चक्कर काटते रहे. वहीं सऊदी अरब में तमकीन के साथ रहने वाले उसकी पत्नी, पति के शव को छोड़कर भारत चली आई. इस बीच काफी जद्दोजहद के चलते 46 दिन बाद तमकीन का शव अलीगढ़ पहुंचा. लेकिन, तमकीन की मौत का कारण नहीं पता चल सका. परिजन तमकीन की पत्नी नाजिया पर उसकी हत्या करने का शक जता रहे हैं. जिसे लेकर परिजन अलीगढ़ में तमकीन का शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तमकीन अहमद की मौत का राज खुलेगा. परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

सऊदी अरब में मौत, भारत में पोस्टमार्टम
मौत के बाद पत्नी ने छोड़ा साथ, बेटे के शव के लिए मां लगाती रही चक्करतमकीन अहमद साल 2011 से सऊदी अरब की ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कर रहा था. 4 साल पहले लोको कॉलोनी की रहने वाली नाजिया से प्यार परवान चढ़ा, तो घर वालों ने शादी कर दी. शादी के बाद तमकीन, नाजिया को लेकर सऊदी अरब चला गया. इस बीच ढाई साल पहले दोनों को एक बेटी भी हुई. 15 अप्रैल को अलीगढ़ में रहने वाली तमकीन की मां को सऊदी अरब से अचानक उसकी मौत की सूचना दी गई, लेकिन उसकी मौत का कारण नहीं बताया गया. इसके बाद शव को वापस भारत लाने के लिए तमकीन की बूढ़ी मां शाहिदा विदेश मंत्रालय और अधिकारियों के चक्ककर लगाती रही, लेकिन, जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी नाजिया पति के शव को सऊदी अरब में छोड़कर भारत चली आई और अपने बहनोई के घर रहने चली गई.
मृतक तमकीन अहमद की रेजिटेंड आईडी
मृतक तमकीन अहमद की रेजिटेंड आईडी


पोस्टमार्टम से खुलेगा तमकीन अहमद की मौत का राज
बूढ़ी मां शाहिदा बेटे का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी. विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार करती रही. काफी जद्दोजहद के चलते सऊदी अरब से 46 दिन बाद तमकीन का शव भारत आया. शव के साथ मिले मेडिकल दस्तावेजों में तमकीन की मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं बताया गया. परिजन मौत का कारण जानने के लिए तमकीन के शव का 46 दिन बाद पोस्टमार्टम करा रहे हैं. उन्हें शक है कि तमकीन की हत्या की गई है और इसके पीछे पत्नी नाजिया का हाथ है. क्योंकि तमकीन के मरने के बाद शव को छोड़कर नाजिया अकेले भारत आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर सड़क पर यूं घसीटा... पुलिस से बताई ये बात

Last Updated : Jun 2, 2021, 1:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.