ETV Bharat / state

पत्नी ने पति और देवरानी को रंगे हाथ पकड़ा, पति पर फांसी पर लटकाकर जान लेने का आरोप - अलीगढ़ की खबर

अलीगढ़ में पति और देवरानी को पत्नी ने घर के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी की ही साड़ी से उसे फांसी से लटकाकर पूरा परिवार फरार हो गया.

Etv Bharat
पत्नी ने पति और देवरानी
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:13 PM IST

अलीगढ़ः जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मोड़ में पति-पत्नी और देवरानी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी को पति और देवरानी के अवैध संबंधो के बारे में पता चलने के उसे बाद फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. पड़ोसियों की मदद से पीड़िता को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पति, ननद, नंदोई और सास-ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित पत्नी प्रिया गौतम के मुताबिक गुरुवार को पड़ोसी के यहां सगाई का कार्यक्रम था. परिवार के सभी लोगों सगाई कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान पति और देवरानी मौके का फायदा उठाकर घर पर पहुंच गए और रंगरेलिया मनाने लगे. पति छोटे भाई की पत्नी को कमरे में कपड़े बदलते हुए देख रहा था. इसी दौरान पत्नी अचानक घर पहुंच गई और ये नजारा देखकर दंग रह गई. पत्नी को अचानक देख पति और देवरानी सन्न हो गए. देवरानी ने तुरंत कमरे की कुंडी लगा दी. वहीं, पति ने कहा वो दूध लेने आया था जो सगाई कार्यक्रम के लिए घर में रखा हुआ था. जब दूध की बाल्टी उठाकर पति वहां से जाने लगा तब पत्नी ने कहा मैंने तुम दोनो को रंगे हाथ पकड़ा है. इस दौरान पति ने पत्नी से कहा कि वह अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ कमरे में था. यह बात किसी को बताना नहीं.

पीड़िता प्रिया गौतम

पत्नी ने कहा कि ये बात मैं अपने परिवार के लोगों से बताऊंगी. इस पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. तभी उसके परिवार के अन्य लोग सास, ससुर, ननद व नंदोई भी सगाई कार्यक्रम से घर वापस पहुंच गए. पीड़िता ने इन लोगों को सारी बात बताई. इसके बाद उसके ननद और नंदोई ने पीड़िता पर दबाव बनाया कि इस बात को घर में ही दबी रहने दें. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसी की साड़ी से उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर सुसाइड की साजिश रची गई. वारदात को अंजाम देकर परिवार के सभी लोग मौके से फरार हो गए. इस बीच आस-पड़ोस के लोगों को कुछ आशंका हुई, तो वो मौके पर पहुंचे पीड़िता को बचाया. गंभीर हालत में प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई.

टप्पल थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में शादी का झांसा देकर बीएससी छात्रा से पीएसी जवान ने किया दुष्कर्म

अलीगढ़ः जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मोड़ में पति-पत्नी और देवरानी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी को पति और देवरानी के अवैध संबंधो के बारे में पता चलने के उसे बाद फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. पड़ोसियों की मदद से पीड़िता को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पति, ननद, नंदोई और सास-ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित पत्नी प्रिया गौतम के मुताबिक गुरुवार को पड़ोसी के यहां सगाई का कार्यक्रम था. परिवार के सभी लोगों सगाई कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान पति और देवरानी मौके का फायदा उठाकर घर पर पहुंच गए और रंगरेलिया मनाने लगे. पति छोटे भाई की पत्नी को कमरे में कपड़े बदलते हुए देख रहा था. इसी दौरान पत्नी अचानक घर पहुंच गई और ये नजारा देखकर दंग रह गई. पत्नी को अचानक देख पति और देवरानी सन्न हो गए. देवरानी ने तुरंत कमरे की कुंडी लगा दी. वहीं, पति ने कहा वो दूध लेने आया था जो सगाई कार्यक्रम के लिए घर में रखा हुआ था. जब दूध की बाल्टी उठाकर पति वहां से जाने लगा तब पत्नी ने कहा मैंने तुम दोनो को रंगे हाथ पकड़ा है. इस दौरान पति ने पत्नी से कहा कि वह अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ कमरे में था. यह बात किसी को बताना नहीं.

पीड़िता प्रिया गौतम

पत्नी ने कहा कि ये बात मैं अपने परिवार के लोगों से बताऊंगी. इस पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. तभी उसके परिवार के अन्य लोग सास, ससुर, ननद व नंदोई भी सगाई कार्यक्रम से घर वापस पहुंच गए. पीड़िता ने इन लोगों को सारी बात बताई. इसके बाद उसके ननद और नंदोई ने पीड़िता पर दबाव बनाया कि इस बात को घर में ही दबी रहने दें. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसी की साड़ी से उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर सुसाइड की साजिश रची गई. वारदात को अंजाम देकर परिवार के सभी लोग मौके से फरार हो गए. इस बीच आस-पड़ोस के लोगों को कुछ आशंका हुई, तो वो मौके पर पहुंचे पीड़िता को बचाया. गंभीर हालत में प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई.

टप्पल थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में शादी का झांसा देकर बीएससी छात्रा से पीएसी जवान ने किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.