ETV Bharat / state

मुस्लिम धर्म अपनाने की 'धमकी' देते वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठन भड़के - सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हिंदूवादी संगठनों ने तहरीर देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी आपत्तिजनक है. साथ ही हिंदू-मुसलमानों के बीच विद्वेष फैलाने वाला है. इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.

मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठन भड़के
मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठन भड़के
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 11:35 AM IST

अलीगढ़ : जनपद में मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर एक वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया. इस वीडियो के विरोध में हिंदूवादी संगठन व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने थाना सासनी गेट में तहरीर दी है. आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थाना सासनी गेट पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत किया.

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में रविवार रात हिंदूवादी संगठन के लोग थाना सासनीगेट पहुंचे. यहां प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, अलीगढ़ के ही एक युवक के मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें हिंदू धर्म अपनाने की सलाह दी जा रही थी. इसे लेकर हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए. यह वायरल वीडियो थाना सासनी गेट इलाके के लोधी बिहार के हिंदू युवक को समझाते हुए का है.

मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठन भड़के

इसमें जन्नत और दोजख का जिक्र है. जब यह जानकारी हिंदूवादी संगठनों व भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सासनी गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

यह भी पढ़ें : पति बना हैवान ! ईंट से कूंचकर बीच रास्ते पर...कर दी पत्नी की हत्या

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो का प्रचारित होना लोगों में संदेह पैदा करता है. यूपी में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ध्रुवीकरण कर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश किए जाने का आरोप भी लग रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़का हिंदुओं को धमका रहा है और हिंदुओं से हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कह रहा है. यही नहीं, वीडियो में आगामी 10 सालों में देश में मुस्लिम राज होने की बात बता रहा है.

युवक ने एक मौलाना का भी जिक्र किया है जो ऊपरकोट की मस्जिद में रहता है. बताया जाता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक भुजपुरा इलाके में रहता है. उसने यह बातें सासनी गेट क्षेत्र के लोधी विहार कॉलोनी में हिंदू लड़कों से कहीं हैं. हिंदूवादी संगठनों ने तहरीर देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी आपत्तिजनक है. साथ ही हिंदू-मुसलमानों के बीच विद्वेष फैलाने वाला है. इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.

भाजपा महानगर मंत्री और हिंदूवादी नेता संजू बजाज ने कहा कि इस वीडियो को लेकर शहर में आक्रोश है. मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थाना सासनी गेट प्रभारी गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अलीगढ़ : जनपद में मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर एक वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया. इस वीडियो के विरोध में हिंदूवादी संगठन व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने थाना सासनी गेट में तहरीर दी है. आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थाना सासनी गेट पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत किया.

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में रविवार रात हिंदूवादी संगठन के लोग थाना सासनीगेट पहुंचे. यहां प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, अलीगढ़ के ही एक युवक के मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें हिंदू धर्म अपनाने की सलाह दी जा रही थी. इसे लेकर हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए. यह वायरल वीडियो थाना सासनी गेट इलाके के लोधी बिहार के हिंदू युवक को समझाते हुए का है.

मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह देते वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठन भड़के

इसमें जन्नत और दोजख का जिक्र है. जब यह जानकारी हिंदूवादी संगठनों व भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सासनी गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

यह भी पढ़ें : पति बना हैवान ! ईंट से कूंचकर बीच रास्ते पर...कर दी पत्नी की हत्या

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो का प्रचारित होना लोगों में संदेह पैदा करता है. यूपी में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ध्रुवीकरण कर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश किए जाने का आरोप भी लग रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़का हिंदुओं को धमका रहा है और हिंदुओं से हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कह रहा है. यही नहीं, वीडियो में आगामी 10 सालों में देश में मुस्लिम राज होने की बात बता रहा है.

युवक ने एक मौलाना का भी जिक्र किया है जो ऊपरकोट की मस्जिद में रहता है. बताया जाता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक भुजपुरा इलाके में रहता है. उसने यह बातें सासनी गेट क्षेत्र के लोधी विहार कॉलोनी में हिंदू लड़कों से कहीं हैं. हिंदूवादी संगठनों ने तहरीर देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी आपत्तिजनक है. साथ ही हिंदू-मुसलमानों के बीच विद्वेष फैलाने वाला है. इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.

भाजपा महानगर मंत्री और हिंदूवादी नेता संजू बजाज ने कहा कि इस वीडियो को लेकर शहर में आक्रोश है. मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थाना सासनी गेट प्रभारी गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.