अलीगढ़: जहां एक ओर प्रशासन के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए थे लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान किस तरह से सफल हो पाए इस बात का अंदाजा जिले के विधानसभा इगलास क्षेत्र के गांव कजरौठ से लगाया जा सकता है. इगलास विधानसभा क्षेत्र के कजरौठ गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर विशेष समुदाय के लोगों ने वोटर लिस्ट से ज्यादातर लोगों का गायब होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 700 से ज्यादा वोट है, लेकिन चार सौ से ज्यादा वोट वोटर लिस्ट से गायब हैं. जिसकी वजह से महज 200 लोगों को ही वोट पड़े हैं. मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रहे लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें-कोई सेहरा बांध तो कोई व्हील चेयर पर पहुंचा मतदान केंद्र, देखिए तस्वीरें
ग्रामीणों का कहना है वह विशेष समुदाय से हैं, यही कारण है उनके वोट को कटवा दिया गया है. आरोप लगाया कि दूसरी ओर कुछ ऐसे भी वोटर थे जिनके पास वोटिंग की पर्ची तो थी, लेकिन उनका वोट पहले ही डल चुका था. जिसको लेकर उनके द्वारा जब पीठासीन अधिकारी से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना था तुम्हारा वोट डल चुका है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.