अलीगढ़: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर एक अनोखी भगवा वाहन यात्रा निकाली गई. इस दौरान इस यात्रा में बुलडोजर को भी शामिल किया गया. यात्रा में सैकड़ों युवा शामिल हुए. ये सभी बाइक पर सवार थे. यात्रा में शामिल किया गया बुलडोजर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा. यह यात्रा प्राचीन सिद्धपीठ गिलहराज मंदिर से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकाली गई.
गौरतलब है कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर एक अनोखी भगवा ध्वज वाहन यात्रा निकाली गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मुक्ता राजा उपस्थित रहीं. यह यात्रा सिद्धपीठ गिलहराज मंदिर से हिंदू युवा वाहिनी की ओर से प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर निकाली गई.
इसे भी पढे़ं: Ram Navami: अयोध्या में जन्मे प्रभु श्रीराम, गूंजा भए प्रगट कृपाला दीनदयाला
इस रैली में बुलडोजर की झांकी भी प्रदर्शित की गई. सैकड़ों युवाओं ने रैली में हिस्सा लिया. पूर्व शहर विधायक संजीव राजा समेत कोल विधायक अनिल पाराशर भी मौजूद यात्रा के दौरान मौजूद रहे.
हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी महंत योगी कौशल नाथ ने बताया कि प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव व हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर विशाल भगवा वाहन यात्रा निकाली गई. यह यात्रा प्राचीन सिद्ध पीठ गिलहराज जी मंदिर से शुरू होकर अब्दुल करीम सराय, पत्थर बाजार और डीएस कॉलेज होते हुए पुनः गिलहराज मंदिर पर आकर समाप्त हुई.
इसमें युवाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही. सभी लोगों में भगवा के प्रति सम्मान और जोश देखने को मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ के सुशासन को समर्पित करते हुए यात्रा में बुलडोजर की झांकी लगाई गई है.
श्री रामनवमी पर निकला जुलूस
बरेली: थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा में श्री रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. कस्बे में प्राचीन राम नवमी का मेला धार्मिक विधि-विधान से प्रारंभ हुआ. साहू ठाकुर दास मंदिर से रामनवमी का जुलूस निकाला गया. उधर, नवरात्रि पर लोगों ने हवन कराया. कन्या भोज का भी आयोजन किया गया.
रामनवमी जुलूस के आयोजन में मेला संचालक एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, भाजपा नेता नदीमुल हसन, भाजपा नेता पंडित सूरज पाल शर्मा, सपा नेता तनवीर उल इस्लाम, हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री रामराज, प्रधान कृष्णपाल कटियार, संजय गंगवार, सपा नेता फरहान नूर, मेला कमेटी से लाल बहादुर गुप्ता, प्रधानाचार्य साहू ठाकुर दास, आदेश तिवारी, प्रदीप श्याम गुप्ता, आरएसएस से पंकज गुप्ता, युवा भाजपा नेता रंजीत शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश कुमार गुप्ता, अंकुर गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. पुलिस प्रशासन की ओर से थाना अध्यक्ष भोजीपुरा संजय कुमार व चौकी प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप