ETV Bharat / state

मुसलमानों को UCC से डरने की जरूरत नहीं, जितने बच्चे पैदा करने हैं, उतने करेंः हाजी जमीर उल्लाह खान

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 8:45 PM IST

अलीगढ़ के पूर्व सपा विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मुसलमानों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. इस्लामिक कल्चर को आगे बढ़ाये. जिसको जितने बच्चे पैदा करना है, उतने करें.

Etv Bharat
पूर्व सपा विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह खान
अलीगढ़ के पूर्व सपा विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह खान

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है. हाजी जमीर उल्ला खान ने कहा कि यह मुसलमानों को भड़काने की साजीश है. उन्होंने कहा कि मुसलमान बहकावे में न आएं. समझदारी से काम लें और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर कामयाब बनाएं. उन्होंने कहा कि सीएए - एनआरसी कानून (National Register of Citizens) लाकर डर दिखाया था. लेकिन, उस कानून की हवा निकल गई. उन्होंने कहा कि इस कानून (UCC) से भी कुछ नहीं होने वाला है. सिर्फ डराकर माहौल बनाना चाहते हैं. हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार यूसीसी लाती है तो शरीयत कानून के साथ इसका भी पालन करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) पर कहा कि लालू के नौ बच्चे हैं. क्या उन्हें पार्लियामेंट से निकाल दिया गया. केवल मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. उकसाया जा रहा है ताकि गुस्से में आएं. उन्होंने कहा कि जिसको जितने बच्चे पैदा करना है उतने करें. जिनकी अच्छी तालीम करा सकते है करें. यह सिर्फ मुसलमानों को छेड़ने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़े-प्यार के खातिर जेंडर चेंज करा सना से बनी थी सोहेल, प्रेमिका के बेवफाई मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश

हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि सीएए - एनआरसी आज टाय- टाय फिस्स हो गया है. उन्होंने मुसलमानों और उलेमाओं से अपील की है किसी तरह का कोई टेंशन न लें. इनके अंदर हिम्मत नहीं है कि यूसीसी ला सकें. अगर कानून ले भी आते हैं तो हमारे ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम यूसीसी को भी फॉलो करेंगे और अपने इस्लाम को भी फॉलो करेंगे.

पूर्व विधायक ने अपील की है कि अपने बच्चों को तालीम देकर पढ़ाये और लिखाये. उनको इंजीनियर, डॉक्टर बनाएं. यूसीसी आ जाएं, डरने की जरूरत नहीं है. जो इस्लामिक रीति रिवाज है, उसे करते रहिए. इस्लामिल कल्चर को आगे बढ़ाये. भाजपा केवल उकसाने की कोशिश कर रही है. किसी के उकसावे में ना आए. सिर्फ अपने काम में लग जाएं.

यह भी पढ़े-डॉक्टर ने दो घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ दी तोते की चोंच, पंखे से हुआ था घायल

अलीगढ़ के पूर्व सपा विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह खान

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है. हाजी जमीर उल्ला खान ने कहा कि यह मुसलमानों को भड़काने की साजीश है. उन्होंने कहा कि मुसलमान बहकावे में न आएं. समझदारी से काम लें और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर कामयाब बनाएं. उन्होंने कहा कि सीएए - एनआरसी कानून (National Register of Citizens) लाकर डर दिखाया था. लेकिन, उस कानून की हवा निकल गई. उन्होंने कहा कि इस कानून (UCC) से भी कुछ नहीं होने वाला है. सिर्फ डराकर माहौल बनाना चाहते हैं. हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार यूसीसी लाती है तो शरीयत कानून के साथ इसका भी पालन करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) पर कहा कि लालू के नौ बच्चे हैं. क्या उन्हें पार्लियामेंट से निकाल दिया गया. केवल मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. उकसाया जा रहा है ताकि गुस्से में आएं. उन्होंने कहा कि जिसको जितने बच्चे पैदा करना है उतने करें. जिनकी अच्छी तालीम करा सकते है करें. यह सिर्फ मुसलमानों को छेड़ने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़े-प्यार के खातिर जेंडर चेंज करा सना से बनी थी सोहेल, प्रेमिका के बेवफाई मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश

हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि सीएए - एनआरसी आज टाय- टाय फिस्स हो गया है. उन्होंने मुसलमानों और उलेमाओं से अपील की है किसी तरह का कोई टेंशन न लें. इनके अंदर हिम्मत नहीं है कि यूसीसी ला सकें. अगर कानून ले भी आते हैं तो हमारे ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम यूसीसी को भी फॉलो करेंगे और अपने इस्लाम को भी फॉलो करेंगे.

पूर्व विधायक ने अपील की है कि अपने बच्चों को तालीम देकर पढ़ाये और लिखाये. उनको इंजीनियर, डॉक्टर बनाएं. यूसीसी आ जाएं, डरने की जरूरत नहीं है. जो इस्लामिक रीति रिवाज है, उसे करते रहिए. इस्लामिल कल्चर को आगे बढ़ाये. भाजपा केवल उकसाने की कोशिश कर रही है. किसी के उकसावे में ना आए. सिर्फ अपने काम में लग जाएं.

यह भी पढ़े-डॉक्टर ने दो घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ दी तोते की चोंच, पंखे से हुआ था घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.