अलीगढ़: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में चाचा ने किशोरी के साथ लगातार छह माह तक दुष्कर्म करता रहा. घटना की जानकारी के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- इगलास थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- किशोरी के चाचा पर आरोप है कि मौका पाकर चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया.
- चाचा के डर से किशोरी ने अपने साथ हुई घटना घर पर नहीं बताई.
- आरोपी को जब भी मौका मिलता किशोरी के साथ दुष्कर्म करता था.
- किशोरी ने परेशान होकर 7 जून को पूरी घटना के संबंध में परिजनों को बताया.
इगलास क्षेत्र में एक किशोरी के साथ उसके पड़ोस के चाचा के द्वारा दुष्कर्म करने की बात सामने आई थी. उसमें पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. पिछले करीब 6 महीने से वह आदमी बच्ची को अपने घर पर बुलाता था. उसके साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है और उसको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़