अलीगढ़ : यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस छात्रों ने रविवार को अपनी कई मांंगो को लेकर अलीगढ़ में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्श किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि संवैधानिक अधिकार के तहत यूक्रेन से लौटे छात्रों की शेष मेडिकल की पढ़ाई स्वदेश में ही पूरी कराई जाए. अपनी कई मांगों को लेकर ये छात्र पिछले 3 महीने से सरकार से शांतिपूर्ण मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि यूक्रेन में पढ़ाई करने गए कई भारतीय छात्र रूस-यूक्रेन यूद्ध के दौरान विदेश में फंस गए थे. ऐसे में यूक्रेन से लौटे कई छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह गई. इन छात्रों को पीएम मोदी ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उनकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए कोई कवायद नहीं की गई. रविवार को छात्र अक्रोशित हो गए, उन्होंने सरकार को आगाह किया कि शांति वीर बने हुए भावी डॉक्टरों को क्रांतिवीर बनने पर मजबूर न किया जाए.
प्रदर्शन में शामिल यूक्रेन रिटर्न छात्रों के अभिभावकों ने का कहना है कि 4 माह बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा अभी तक छात्रों की पढ़ाई के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगर ऐसा ही रहा, तो कर्ज लेकर बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.
इसे पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव पर पीएम से लेकर सीएम ने ये कहा, पढ़ें अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं