अलीगढ़: जिले में चलती ट्रेन से दो साल की बच्ची के गायब होने का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ मथुरा स्थित कोसी कलां नानी के घर जा रही थी. दंपति कोलकाता से पूर्वा एक्सप्रेस में बैठे थे और उन्हें अलीगढ़ के लिए उतरना था, लेकिन टूंडला रेलवे स्टेशन के बाद ही मासूम बच्ची ट्रेन से गायब हो गई.
पढ़ें पूरा मामला
बच्ची के पिता शेर खान ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस के कोच S-1 में सीट नंबर एक और चार पर उनका रिजर्वेशन था. शेर खान ने दो वर्षीय बेटी कासिफा को सीट नंबर आठ पर लिटा दिया था, जो कि खाली थी. शेर खान ने बताया कि कानपुर स्टेशन से चलने के बाद दोनों पति-पत्नी सो गए थे और जब टूंडला रेलवे स्टेशन से आगे निकले तो आंखें खुली और देखा कि बच्ची सीट पर नहीं थी. मां रिजवाना और पिता शेर खान ने बच्ची को ट्रेन में तलाश किया, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया, जिसके बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दंपति उतर गये और जीआरपी को लिखित तहरीर दी.
बता दें कि ट्रेन से गायब बच्ची कासिफा ने ग्रे और कत्थई रंग का फ्रॉक और गुलाबी रंग की पैजामी पहनी है. मामला टूंडला स्टेशन के पास होने के चलते केस को टूंडला जीआरपी को रेफर किया गया है. चाइल्ड लाइन को इस बारे में सूचना दे दी गई है और अन्य स्टेशनों पर भी मासूम बच्ची के गायब होने की सूचना दी गई है.