अलीगढ़: टप्पल में आयोजित किसान महापंचायत से लौट रहे कारों के काफिले में भिड़ंत हो गई. इसमें एक कार सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराई. हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ियों की यह भिड़ंत सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
एक वाहन को बचाने के प्रयास में भिड़ी
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के किसान महापंचायत से पूर्व सपा विधायक राकेश कुमार सिंह की स्कॉर्पियो में उनके कुछ समर्थक आ रहे थे. वहीं, इसी काफिले में ही पीछे से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी रिश्तेदार और सपा नेता संजय यादव की कार चल रही थी. कार में संजय यादव के समर्थक सवार थे. काफिला टप्पल इंटरचेंज से निकलकर अलीगढ़-टप्पल मार्ग पर एक होटल के पास पहुंचा. तभी एक वाहन को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो और कार भिड़ गई. इससे आगे चल रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई. दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
पढ़ें: एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच
हादसे में सात लोग घायल
स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दिनेश कुमार, हाफिज खान, कल्लू खान और जाकिर अली घायल हो गए. वहीं, कार में सवार चालक पुष्पेंद्र, योगेश और अमरीश घायल हो गए. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल लाया गया. वहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना पर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी घायलों को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई.