अलीगढ़ : लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस और अधिकारी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा पार्षद अनिल सिंह व अधिवक्ता अनूप कौशिक समेत 6 लोगों के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त था.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-02-police-incharge-suspended-vis-7203577_16042020154632_1604f_01807_858.jpeg)
भाजपा विधायकों ने इसको लेकर डीआईजी से शिकायत की थी. जिले के आला अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया. एसएसपी मुनिराज ने थाना क्वार्सी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार और चौकी इंचार्ज राकेश कुमार को निलंबित कर दिया. इनकी जगह एसओजी प्रभारी छोटेलाल को थाना क्वारसी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-02-police-incharge-suspended-vis-7203577_16042020154635_1604f_01807_425.jpg)
पुलिस द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही को लेकर एसएसपी मुनिराज ने नाराजगी जताई है. पिछले दिनों बेगम बाग में मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद को हिरासत में लिया गया था. भाजपा विधायक के थाने पहुंचने पर क्वार्सी के थाना प्रभारी स्थिति को संभालने में नाकाम रहें. वही सुरेन्द्र नगर में मास्क बेचने आए युवक को पकड़ने में देरी करने व मुकदमा को लेकर लापरवाही बरतने पर थाना क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पर गाज गिरी है.