अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. लोधा के नौगवां इलाके में बारिश के चलते दीवार गिरने से किशोर की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आये दो लोग
मामला हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद गांव का है. शाहपुर निवासी किसान चंद्रवीर का खेत पड़ोस के गांव औरंगाबाद में है. रविवार दोपहर चंद्रवीर अपने साथी विनोद के साथ खेत से मटर तोड़ने गया था. दोपहर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
बारिश बंद होने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर लोधा के नौगवां इलाके में बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार ढह गई. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.