अलीगढ़: थाना लोधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेरेश्वर चौराहे पर एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक में सवार दो तस्करों के पास से 60 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों तस्कर उड़ीसा से ट्रक लेकर बदायूं में तस्करी के लिए गांजा ले जा रहे थे. दोनों तस्कर ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर उसमें 4 क्विटल 25 किलो गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. इस मामले की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक नगर विकास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों को जेल भेजकर बदायूं पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
थाना लोधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्रवार को खेरेश्वर चौराहे से संदिग्ध ट्रक गुजरेगा. इस पर लोधा पुलिस की टीम ने खेरेश्वर चौराहे से ट्रक पकड़ा. ट्रक की तलाशी में एक गुप्त केबिन में 4 क्विटल 25 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने ट्रक में मौजूद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गांजा को बरामद करते हुए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि वह दोनों उड़ीसा से बदायूं के लिए गांजा लेकर जा रहे थे. इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है. उन्होंने यह भी बताया कि वह यह माल सनम मिश्रा निवासी उझयानी बदायूं के पते पर लेकर जा रहे थे.
कल शाम पुलिस को एक सूचना मिली थी कि कोई ट्रक संदिग्ध सामान लेकर खेरेश्वर चौराहे से गुजरने वाला है. उसके लिए नाकाबंदी की गई और वहां एक ट्रक से 4 क्विटल 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. उस ट्रक को सीज किया गया है. मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है. यह गांजा उड़ीसा से बदायूं लेकर जा रहे थे.
-विकास कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक