अलीगढ़ : अलीगढ़ में दो बच्चों को अगवा (kidnapping children) करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक सात साल की बच्ची और चार साल का बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे फिरोजाबाद से अलीगढ़ मजदूरी करने के लिए आये एक युवक के हैं. युवक को मजदूरी कराने लाये लोगों पर बच्चों को अगवा करने का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चों को पैसे देकर कचौड़ी लाने के लिए भेजा था, जिसके बाद बच्चे वापस नहीं लौटे. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से बच्चों के गायब होने पर गुहार लगाई है. पुलिस गायब बच्चे और आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना थाना क़वारसी के ज्वालापुरी इलाके की है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. एक अन्य मजदूर बच्चों को अपने साथ ले गया है. वहीं एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि बच्चों को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन का मामला हो सकता है. इसके अलावा पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की सजा