ETV Bharat / state

अलीगढ़: मासूम बच्ची की हत्या मामले में हुआ एसआईटी का गठन

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:00 PM IST

थाना टप्पल इलाके में हुई ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अलीगढ़ एसएसपी ने घटना में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है.

मासूम बच्ची हत्याकांड में हुआ एसआईटी का गठन

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. इसके चलते एसएसपी ने थाना टप्पल के इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं. इन सभी पर गुमशुदगी देरी से लिखने, मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही करने का आरोप लगा है. अब इस हत्याकांड की जांच करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसपी क्राइम और एसपी देहात होंगे इसके जांच अधिकारी होंगे.


लापरवाही के चलते पांच सस्पेंड...

  • थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई.
  • पुलिस ने मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही सामने आई है.
  • पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं.
  • मासूम बच्ची हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी दुष्कर्म संबंधी रिपोर्ट आना बाकी है.
  • हत्याकांड में दो आरोपी जाहिद और असलम को जेल भेज दिया गया है.
    अलीगढ़ में मासूम बच्ची हत्याकांड में हुआ एसआईटी का गठन.

एसएसपी ने दी जानकारी...

  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया दो तारीख को छोटी बच्ची का शव हमें टप्पल कस्बा के अंदर ही मिली थी.
  • परिजनों ने आरोप लगाया था, कि जाहिद से दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था.
  • पुलिस ने जाहिद की गिरफ्तारी कर जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना को स्वीकार किया.
  • पूरे घटनाक्रम के बारे में आरोपी ने बताया, कि वह किस तरह बच्ची को उठाकर ले गया था.
  • आरोपी ने असलम के घर के पास शव को रखा हुआ था.
  • पुलिस ने एक तारीख की रात को शव का पोस्टमार्टम कराया.
  • तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयी.
  • दोनों आरोपी जाहिद असलम को चार तारीख को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
  • फॉरेंसिक साइंस, साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया जा रहा है. इसके पर्यवेक्षक एसपी क्राइम और एसपी देहात को बनाया गया.

डिटेल तो मैं आपको नहीं बता पाऊंगा. विवेचना का पाठ है. जितना आपके साथ शेयर किया है, उसमें जैसे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी जो दुष्कर्म की कन्फर्मेशन एविडेंस हुई है. उसे आगरा लैब के अंदर भेजा है, अभी उसका आना बाकी है.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. इसके चलते एसएसपी ने थाना टप्पल के इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं. इन सभी पर गुमशुदगी देरी से लिखने, मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही करने का आरोप लगा है. अब इस हत्याकांड की जांच करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसपी क्राइम और एसपी देहात होंगे इसके जांच अधिकारी होंगे.


लापरवाही के चलते पांच सस्पेंड...

  • थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई.
  • पुलिस ने मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही सामने आई है.
  • पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं.
  • मासूम बच्ची हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी दुष्कर्म संबंधी रिपोर्ट आना बाकी है.
  • हत्याकांड में दो आरोपी जाहिद और असलम को जेल भेज दिया गया है.
    अलीगढ़ में मासूम बच्ची हत्याकांड में हुआ एसआईटी का गठन.

एसएसपी ने दी जानकारी...

  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया दो तारीख को छोटी बच्ची का शव हमें टप्पल कस्बा के अंदर ही मिली थी.
  • परिजनों ने आरोप लगाया था, कि जाहिद से दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था.
  • पुलिस ने जाहिद की गिरफ्तारी कर जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना को स्वीकार किया.
  • पूरे घटनाक्रम के बारे में आरोपी ने बताया, कि वह किस तरह बच्ची को उठाकर ले गया था.
  • आरोपी ने असलम के घर के पास शव को रखा हुआ था.
  • पुलिस ने एक तारीख की रात को शव का पोस्टमार्टम कराया.
  • तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयी.
  • दोनों आरोपी जाहिद असलम को चार तारीख को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
  • फॉरेंसिक साइंस, साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया जा रहा है. इसके पर्यवेक्षक एसपी क्राइम और एसपी देहात को बनाया गया.

डिटेल तो मैं आपको नहीं बता पाऊंगा. विवेचना का पाठ है. जितना आपके साथ शेयर किया है, उसमें जैसे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी जो दुष्कर्म की कन्फर्मेशन एविडेंस हुई है. उसे आगरा लैब के अंदर भेजा है, अभी उसका आना बाकी है.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना टप्पल चर्चित ढाई वर्षीय मासूम टिंकल हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है, इसके चलते एसएसपी ने थाना टप्पल के इंस्पेक्टर, तीन दरोगा व एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं. इन पर गुमशुदगी देरी से लिखने, मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही करने का लगा है आरोप. अब इस हत्याकांड की जांच करने के लिए हुआ एसआईटी टीम का गठन. एसपी क्राइम और एसपी देहात होंगे इसके जांच अधिकारी .मासूम बच्ची हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी रेप की रिपोर्ट आना बाकी. इस हत्याकांड में जाहिद पुत्र अब्बास निवासी थाना टप्पल व असलम पुत्र मसरूर मोहल्ला कानूनगोयान थाना टप्पल निवासी दो आरोपी जा चुके हैं जेल.


Body:एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया 2 तारीख को छोटी बच्ची की बॉडी हमें टप्पल कस्बा के अंदर ही मिली थी.उसके बाद में उसके परिजनों ने आरोप लगाया जाहिद पर दो-तीन दिन पहले इससे विवाद हुआ था. इस पर पुलिस ने जाहिद की गिरफ्तारी की जब उनसे पूछताछ की गई जब उनके द्वारा पूरी घटना को स्वीकार किया गया. पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि वो किस तरह बच्ची को उठाकर ले गए थे. उसके बाद में असलम के घर के पास में शव रखा हुआ था पीछे की साइड में. जब पुलिस सक्रिय हुई पुलिस ने 31तारीख को और 1 तारीख को ढूंढना चालू किया तो जब इनको लगा बदबू आ रही है. 1 तारीख की रात को ले जाकर के दुपट्टे में लपेटकर के बॉडी को वहां पर ले जाकर रख दिया. उसके बाद में बॉडी का पीएम कराया गया.तीन डॉक्टरों के पैनल से पीएम की रिपोर्ट आयी. उसके बाद में दोनों की 4 तारीख को अरेस्टिंग करके जाहिद की और असलम की विवेचक कस्टडी में जेल भेज दिया गया. उसके अलावा जो है फॉरेंसिक साइंस, साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया जा रहा है. इसके पर्यवेक्षक एसपी क्राइम और एसपी देहात को बनाया गया.


Conclusion:एसएसपी आकाश कुलहरि ने पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि होने पर बताया देखिए डिटेल तो मैं आपको नहीं बता पाऊंगा. विवेचना का पाठ है. जितना आपके साथ शेयर किया है, उसमें जैसे कि पीएम रिपोर्ट में अभी जो रेप की कन्फर्मेशन एविडेंस होती है उसे आगरा लैब के अंदर भेजा है, अभी उसका आना बाकी है.

बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी- अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
UP10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.