ETV Bharat / state

महाभारत के अर्जुन ने कहा हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा

महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज अर्जुन खान रविवार को अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंन्दूवादी विचारधारा पर खुलकर बात की. साथ ही ओटोटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाले अश्लील कंटेट का विरोध किया.

महाभारत के अर्जुन ने कहा हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा
महाभारत के अर्जुन ने कहा हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 10:50 PM IST

अलीगढ़ : महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज अर्जुन खान ने रविवार को अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आजकल लोग हिंदुत्व के खतरे की बात कर रहे है, लेकिन हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व सनातन धर्म है, जब से ब्रह्मांड की रचना हुई है तब से हिंदुत्व है और आगे भी जिंदा रहेगा. हिंदुत्व जीवन जीने का एक तरीका है.

कार्यक्रम के दौरान फिरोज अर्जुन अर्जुन खान ने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाले अश्लील कंटेंट का खुलकर विरोध किया. ओटीटी प्लेटफार्म के सेंसरशिप वाले सवाल का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म की सेंसरशिप होनी चाहिए. फिरोज खान ने कहा कि हमारा देश अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेगा, हमारे यहां नग्नता नहीं चलेगी. पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुन्द्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अश्लीलता के विरोध में हूं. अपने फायदे के लिए किसी की बहन- बेटी की नग्नता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

महाभारत के अर्जुन ने कहा हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा

35 हजार की भीड़ से चुने गए थे फिरोज अर्जुन खान

अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान महाभारत में अर्जुन का रोल करने वाले फिरोज अर्जुन खान ने कई बातें साझा कीं. उन्होंंने कहा कि महाभारत सीरियल में अर्जुन का रोल करने के लिए उन्हें 35 हजार लोगों में से चुना गया था. महाभारत के अर्जुन के रूप में फिरोज खान को दर्शकों ने बहुत सम्मान दिया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई किस्से सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया. उन्होंने बताया कि महाभारत में अर्जुन का रोल करने के लिए बी.आर. चोपड़ा ने 35 हजार लोगों का ऑडिशन लिया था. उन्होंने कहा कि मुझे महाभारत के बारे में नहीं पता था. लेकिन मैं तो बस चाय पीने गया था और उसके बाद रोल मिल गया.

बता दें कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत के बाद भी और भी कई महाभारत सीरियल बने, लेकिन वह बात उनमें नहीं दिखी. जो बी.आर. चोपड़ा के निर्देशन में बने महाभारत सीरियल की है. फिरोज ने बताया कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में सभी की रूह आ गई थी. इसके अलावा किसी अन्य के निर्देशन में बने अन्य महाभारत सीरियल में सिर्फ बॉडी और कॉस्टयूम है. उसमें राही मासूम रजा के डायलॉग नहीं थे. बी.आर. चोपड़ा, रवि चोपड़ा एक-एक लाइन पर मंथन करते थे. उन्होंने कहा कि हम एक्टिंग तो करते हैं, लेकिन जब उड़ने के लिए जगह अच्छी मिलती है तभी कुछ अच्छा बनता है.

इसे पढे़ं- शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

अलीगढ़ : महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज अर्जुन खान ने रविवार को अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आजकल लोग हिंदुत्व के खतरे की बात कर रहे है, लेकिन हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व सनातन धर्म है, जब से ब्रह्मांड की रचना हुई है तब से हिंदुत्व है और आगे भी जिंदा रहेगा. हिंदुत्व जीवन जीने का एक तरीका है.

कार्यक्रम के दौरान फिरोज अर्जुन अर्जुन खान ने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाले अश्लील कंटेंट का खुलकर विरोध किया. ओटीटी प्लेटफार्म के सेंसरशिप वाले सवाल का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म की सेंसरशिप होनी चाहिए. फिरोज खान ने कहा कि हमारा देश अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेगा, हमारे यहां नग्नता नहीं चलेगी. पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुन्द्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अश्लीलता के विरोध में हूं. अपने फायदे के लिए किसी की बहन- बेटी की नग्नता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

महाभारत के अर्जुन ने कहा हिन्दुत्व कभी खतरे में नहीं रहेगा

35 हजार की भीड़ से चुने गए थे फिरोज अर्जुन खान

अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान महाभारत में अर्जुन का रोल करने वाले फिरोज अर्जुन खान ने कई बातें साझा कीं. उन्होंंने कहा कि महाभारत सीरियल में अर्जुन का रोल करने के लिए उन्हें 35 हजार लोगों में से चुना गया था. महाभारत के अर्जुन के रूप में फिरोज खान को दर्शकों ने बहुत सम्मान दिया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई किस्से सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया. उन्होंने बताया कि महाभारत में अर्जुन का रोल करने के लिए बी.आर. चोपड़ा ने 35 हजार लोगों का ऑडिशन लिया था. उन्होंने कहा कि मुझे महाभारत के बारे में नहीं पता था. लेकिन मैं तो बस चाय पीने गया था और उसके बाद रोल मिल गया.

बता दें कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत के बाद भी और भी कई महाभारत सीरियल बने, लेकिन वह बात उनमें नहीं दिखी. जो बी.आर. चोपड़ा के निर्देशन में बने महाभारत सीरियल की है. फिरोज ने बताया कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में सभी की रूह आ गई थी. इसके अलावा किसी अन्य के निर्देशन में बने अन्य महाभारत सीरियल में सिर्फ बॉडी और कॉस्टयूम है. उसमें राही मासूम रजा के डायलॉग नहीं थे. बी.आर. चोपड़ा, रवि चोपड़ा एक-एक लाइन पर मंथन करते थे. उन्होंने कहा कि हम एक्टिंग तो करते हैं, लेकिन जब उड़ने के लिए जगह अच्छी मिलती है तभी कुछ अच्छा बनता है.

इसे पढे़ं- शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.