ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दबंग युवक से परेशान लड़की ने दी जान

अलीगढ़ में दबंग युवक से परेशान लड़की ने जान दे दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
अलीगढ़ - दबंग युवक की दहशत से परेशान लड़की ने की आत्महत्या, पीड़िता ने परेशान करने का वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की दी थी चेतावनी
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:30 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में दबंग से परेशान लड़की ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि 2 साल से दबंग युवक लड़की को परेशान कर रहा था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने दबंग युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने से लेकर एसएसपी तक के चक्कर लगाए, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई . पीड़ित लड़की ने परेशान करने का वीडियो भी वायरल किया लेकिन दबंग युवक के आगे लड़की हार गई और आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया. यह घटना थाना टप्पल क्षेत्र के मादक इलाके का है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.
2 साल पहले मादक की रहने वाली एक लड़की की शादी इलाके के ही मोहित से तय हुई थी. बारात आने से पहले लड़की ने शादी तोड़ दी और दूसरे लड़के से शादी कर ली. इस लेकर मोहित लड़की को परेशान करने लगा. उसने लड़की को चैन से रहने नहीं दिया. आरोपी मोहित ने लड़की को इस कदर मानसिक रूप से परेशान किया कि उसे पढ़ाई छोड़ने पड़ी. परिजनों ने इसकी शिकायत थाना टप्पल में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर लड़की को मायके में आकर रहना पड़ा.

बुधवार को आरोपी मोहित ने लड़की के पिता के ऊपर बाइक चढ़ा दी जिसको लेकर गाली गलौज हुई. वहीं मोहित 4- 6 लड़के लेकर आया ,तो लड़की ने मारने के लिए फरसा उठा लिया इसके बाद मोहित को भागना पड़ा. पिता के साथ हुई हाथापाई की घटना के बाद से लड़की निराश हो गई और घर में सुसाइड कर लिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि पिछले दो साल से आरोपी मोहित उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. समझाने पर भी उसने हरकतें बंद नहीं की. बुलंदशहर के थाने में मोहित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. पिता ने बताया कि दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो मोहित ने गाड़ी से टक्कर मार दी और गाली गलौज की. घटना को लेकर बेटी ने पुलिस भी बुलाई लेकिन कोई कठोर कार्रवाई पुलिस ने नहीं की. इसके बाद बेटी हौसला हार गई और जान दे दी. पिता ने बताया कि पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती, तो बेटी आत्महत्या नहीं करती.

इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि लड़की ने वीडियो वायरल कर पूर्व परिचित लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसको लेकर थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें धारा 161व 164 के बयान के तहत लड़की ने सभी इल्जाम को खारिज करते हुए बताया कि लड़के ने उसे कभी परेशान नहीं किया. इसके बाद लड़की ने घर में फांसी लगा ली. वहीं, घर वालों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए थाना टप्पल में तहरीर दी है. प्राप्त तहरीर पर थाना टप्पल में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर

अलीगढ़: अलीगढ़ में दबंग से परेशान लड़की ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि 2 साल से दबंग युवक लड़की को परेशान कर रहा था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने दबंग युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने से लेकर एसएसपी तक के चक्कर लगाए, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई . पीड़ित लड़की ने परेशान करने का वीडियो भी वायरल किया लेकिन दबंग युवक के आगे लड़की हार गई और आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया. यह घटना थाना टप्पल क्षेत्र के मादक इलाके का है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.
2 साल पहले मादक की रहने वाली एक लड़की की शादी इलाके के ही मोहित से तय हुई थी. बारात आने से पहले लड़की ने शादी तोड़ दी और दूसरे लड़के से शादी कर ली. इस लेकर मोहित लड़की को परेशान करने लगा. उसने लड़की को चैन से रहने नहीं दिया. आरोपी मोहित ने लड़की को इस कदर मानसिक रूप से परेशान किया कि उसे पढ़ाई छोड़ने पड़ी. परिजनों ने इसकी शिकायत थाना टप्पल में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर लड़की को मायके में आकर रहना पड़ा.

बुधवार को आरोपी मोहित ने लड़की के पिता के ऊपर बाइक चढ़ा दी जिसको लेकर गाली गलौज हुई. वहीं मोहित 4- 6 लड़के लेकर आया ,तो लड़की ने मारने के लिए फरसा उठा लिया इसके बाद मोहित को भागना पड़ा. पिता के साथ हुई हाथापाई की घटना के बाद से लड़की निराश हो गई और घर में सुसाइड कर लिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि पिछले दो साल से आरोपी मोहित उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. समझाने पर भी उसने हरकतें बंद नहीं की. बुलंदशहर के थाने में मोहित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. पिता ने बताया कि दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो मोहित ने गाड़ी से टक्कर मार दी और गाली गलौज की. घटना को लेकर बेटी ने पुलिस भी बुलाई लेकिन कोई कठोर कार्रवाई पुलिस ने नहीं की. इसके बाद बेटी हौसला हार गई और जान दे दी. पिता ने बताया कि पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती, तो बेटी आत्महत्या नहीं करती.

इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि लड़की ने वीडियो वायरल कर पूर्व परिचित लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसको लेकर थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें धारा 161व 164 के बयान के तहत लड़की ने सभी इल्जाम को खारिज करते हुए बताया कि लड़के ने उसे कभी परेशान नहीं किया. इसके बाद लड़की ने घर में फांसी लगा ली. वहीं, घर वालों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए थाना टप्पल में तहरीर दी है. प्राप्त तहरीर पर थाना टप्पल में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.