ETV Bharat / state

एएमयू के तीन छात्र-छात्राएं सिविल सेवा परीक्षा में सफल, मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन 15 तक - अलीगढ़ की न्यूज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (aligarh muslim university) की आवासीय कोचिंग अकादमी (rca) के तीन छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी (upsc) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफलता अर्जित की है. उनकी सफलता से विश्वविद्यालय कैंपस में खुशी का माहौल है. सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दे रहे हैं.

एएमयू के तीन छात्र-छात्राएं सिविल सेवा परीक्षा में सफल.
एएमयू के तीन छात्र-छात्राएं सिविल सेवा परीक्षा में सफल.
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:52 AM IST

अलीगढ़ : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफल होने वालों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की डॉ. बुशरा बानो (एमबीए, प्रबंधन में पीएचडी, एएमयू, रैंक-234), अल्तमश गाज़ी (बी.टेक., आईआईटी, बीएचयू, रैंक-282) और अरुण कुमार सिंह (एएमयू से बारहवीं, बी.टेक, जयपुर, रैंक-554) शामिल हैं.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि वे जन कल्याण के प्रति समर्पण, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करेंगे. एएमयू की आवासीय कोचिंग एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर इमरान सलीम ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि वे सिविल सेवा परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए समय निकल पाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 2012 में तीन, 2014 में दो, 2016 में एक और 2018 में दो छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका

प्रोफेसर सलीम ने बताया कि एएमयू की आवासीय कोचिंग एकेडमी ने मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए सीमित संख्या में छात्रवृत्ति के साथ सिविल सेवा व न्यायिक सेवा, एसएससी-सीजीएल कोचिंग कार्यक्रमों के लिए मुफ्त कोचिंग और मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा की है. इच्छुक छात्र 15 अक्टूबर 2021 तक https://oaps.amucontrollerexams.com के जरिए रेजीडेंट कोचिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी आरसीए की वेबसाइट http://www.amu.ac.in/academies/residential-coaching-academy से प्राप्त की जा सकती है.

अलीगढ़ : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफल होने वालों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की डॉ. बुशरा बानो (एमबीए, प्रबंधन में पीएचडी, एएमयू, रैंक-234), अल्तमश गाज़ी (बी.टेक., आईआईटी, बीएचयू, रैंक-282) और अरुण कुमार सिंह (एएमयू से बारहवीं, बी.टेक, जयपुर, रैंक-554) शामिल हैं.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि वे जन कल्याण के प्रति समर्पण, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करेंगे. एएमयू की आवासीय कोचिंग एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर इमरान सलीम ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि वे सिविल सेवा परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए समय निकल पाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 2012 में तीन, 2014 में दो, 2016 में एक और 2018 में दो छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका

प्रोफेसर सलीम ने बताया कि एएमयू की आवासीय कोचिंग एकेडमी ने मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए सीमित संख्या में छात्रवृत्ति के साथ सिविल सेवा व न्यायिक सेवा, एसएससी-सीजीएल कोचिंग कार्यक्रमों के लिए मुफ्त कोचिंग और मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा की है. इच्छुक छात्र 15 अक्टूबर 2021 तक https://oaps.amucontrollerexams.com के जरिए रेजीडेंट कोचिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी आरसीए की वेबसाइट http://www.amu.ac.in/academies/residential-coaching-academy से प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.