अलीगढ़: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, एक बाइक, तमंचा और नकदी सहित कारतूस बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी के अनुसार यह लुटेरे 6 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
दो थाना लोधा क्षेत्र और एक थाना खैर में लूट की घटनाए हुई थीं. 17 जनवरी को थाना लोधा में बिजली घर पर एक लूट हुई थी इसमें एक व्यक्ति बिल जमा करने आया था. उससे 20 हजार रुपये छीन लिए गए थे. 22 जनवरी को थाना खैर में लूट हुई थी. इसमें करीब 74 हजार रुपये छीन लिए गए थे और इसके अलावा 23 जनवरी को खेरेश्वर हाईवे पर लूट की घटना हुई थी. इससे संबंधित एक गैंग वर्क आउट किया गया है और इसमें तीन लुटेरे दिनेश, हरिओम और हिमांशु थे. दिनेश थाना लोधा क्षेत्र, हरिओम थाना खैर और हिमांशु थाना दिल्ली गेट का निवासी है. इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे करीब 12 हजार कैश, एक तमंचा और एक मोबाइल और कुछ अन्य आइटम बरामद किए गए हैं.
-अभिषेक झा, एसपी सिटी