अलीगढ़: अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों द्वारा जनता से दुर्व्यवहार करने, ड्यूटी के समय संदिग्ध वार्तालाप करने और अपराधिका घटनाओं के अनावरण हेतु ठोस प्रयास न करने के मामले में दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है. गुरुवार को एसएसपी ने ने डियूटी के दौरान शराब का सेवन कर आदेशों की अवहेलना व अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई (Three policemen suspended in Aligarh) की.
एसएसपी कला निधि नैथानी ने की कार्रवाई: एसएसपी कला निधि नैथानी (Aligarh SSP Kala Nidhi Naithani) ने पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम करवाई होगी. अराजक तत्वों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा. वही, लापरवाह पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि मुकदमे दर्ज करने में कंजूसी न करें और अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करें.
दारोगा ने लोगों से किया था दुर्व्यवहार: थाना हरदुआगंज के तालानगरी में उपनिरिक्षक संजीव कुमार मौर्य द्वारा जनता से दुर्व्यवहार करने, चौकी क्षेत्र में घटित घटनाओं का अनावरण हेतु ठोस प्रयास न करने व मुकदमें की विवेचना के दौरान अन्तिम रिपोर्ट लगाने हेतु एवज में अनुचित लाभ प्राप्त करने संबंधी संदिग्ध वार्तालाप प्राप्त होने आदि कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने व पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने संबंधी आरोप संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है.
अपराधी को सूचना देता था सिपाही: थाना खैर में तैनात मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र सिंह लूट के अभियोग में वांछित अपराधी से संदिग्ध वार्तालाप करते पाये जाने पर कार्रवाई की गई है. मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र सिंह को तत्काल निलम्बित किया गया है. बन्नादेवी फायर स्टेशन पर तैनात चतुर्थ श्रेणी हरेन्द्र कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर परिसर में कर्मियों के साथ अभद्रता करने पर उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना व अनुशासनहीनता बरतने आदि आरोप संज्ञान में आने पर चतुर्थ श्रेणी हरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया.
एसपी ने पुलिस वालों को दी नसीहत: अलीगढ़ में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड (Three policemen suspended in Aligar) करने के बाद एसएसपी कला निधि नैथानी ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करें. ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें. यदि अनुशासनहीनता, लापरवाही व अवैध क्रिया-कलापों के आरोप संज्ञान में आते हैं, तो तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने नहीं रखा करवा चौथ का व्रत, तो सिपाही ने एके 47 से गोली मारकर किया सुसाइड