अलीगढ़: जनपद में बुधवार को मैक्स गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना अतरौली इलाके के नरोना 12 नंबर की है.
परिजनों के अनुसार, कोतवाली अतरौली क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित अहमदपुरा गांव के पास बुधवार को एक मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार बेटे सहित मां और दादी को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों सदस्यों की मौके पर मौत हो गई. कोतवाली अतरौली क्षेत्र के पिलखना गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार शैलेंद्र सिंह अपनी मां और दादी के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने मौसा को देखने आया था.
महेंद्र सिंह ने बताया कि मौसा का हालचाल लेने के बाद वे तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव पिलखना लौट रहे थे. जब वे अहमदपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से रफ्तार में आ रही मैक्स गाड़ी ने शैलेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में शैलेंद्र, उसकी मां और दादी की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी. उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
पिछले महीने अनियंत्रित बस ने ली थी 5 लोगों की जान
शहर में आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है. पिछले ही महीने अलीगढ़ सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसमें छह अन्य लोग घायल हो गए थे. पंजाब से आ रही बस अनियंत्रित होकर दर्जनों वाहन को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की और पलवल रोड पर जाम लगा दिया था. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया था. यह सड़क हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के पलवल रोड के कुराना इलाके में हुआ.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत