अलीगढ़: जिले में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है. अवैध शराब बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सूचना मिलने पर पुलिस ने रावणटीला इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कई ब्रांडों की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई. मौके से अवैध शराब, होलोग्राम, रैपर, खाली शीशी, पैकिंग का सामान और भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली है.
जानिए पूरा मामला-
- मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के रावण टीला इलाके का है, जहां तीन शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने की सामग्री, अवैध शराब, होलोग्राम और रैपर जैसी कई अन्य चीजें बरामद की हैं.
- एक साल से घर के अंदर अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था.
- हरियाणा की देसी शराब को ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों में भरकर आरोपी बेंचा करते थे.
- पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी. काफी मात्रा में होलोग्राम, नकली रैपर ,शीशियां और पैकेट मिले हैं. हरियाणा की शराब को देसी शराब में मिलाकर और उस पर रैपर लगाकर बाजार में बेंचा जा रहा था.
-अनिल समानिया, सीओ