अलीगढ़ः जिले के थाना बरला क्षेत्र में 3 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार शराब पिलाने के बाद ही दोस्तों ने ही नीरज की हत्या की थी. वहीं, पुलिस के खुलासे पर मृतक के परिजनों को भरोसा नहीं है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे एवं एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मृतक के परिजनों को लेकर एसएसपी से की मुलाकात. एसएसपी ने परिजनों को दिया न्याय दिलाने का भरोसा.
एक नवंबर को जंगल में मिला था शव
बता दें कि थाना बरला क्षेत्र के अंतर्गत गांव गाजीपुर के जंगल में 1 नवंबर को शव मिला था. पुलिस द्वारा शव की पहचान कराई गई तो नीरज पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव गाजीपुर के रूप में शिनाख्त हुई थी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने नीरज हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर खुलासा किया. पुलिस के इस खुलासे से असंतुष्ट मृतक के परिजन एटा सांसद राजवीर सिंह के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गए. यहां उन्होंने पुलिस के इस खुलासे पर विरोध दर्ज कराया है.
पुलिस की जांच पर नहीं भरोसा
मोहित ने कहा कि बताया मेरे भाई की हत्या मामले में पुलिस खुलासे का दावा कर रही है, उससे हम संतुष्ट नहीं है. पुलिस बता रही है कि मेरे भाई को एक आदमी ने मारा है, जबकि उसका साथी वहां मौजूद रहने के कारण फंस गया है. मृतक के भाई का कहना है कि एक आदमी मेरे भाई को नहीं मार सकता, क्योंकि वो बहुत तगड़ा था. पुलिस बता रही है कि मेरे भाई से मोटरसाइकिल निकलवाई गई, जबकि उसे मोटरसाइकिल चलानी नहीं आती थी. मुझे पुलिस की जांच संतुष्टि नहीं है, इसिलए एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के साथ एसपी से मिलने आया हूं और मुझे न्याय मिलना चाहिए. मेरे भाई की हत्या में और भी कुछ है, जो पुलिस खोल नहीं रही है.
एसपी ने पीड़ित परिवार की बातें मानीं
एटा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि जो गाजीपुर में मर्डर हुआ है उसमें 2 आरोपी पकड़े गए हैं. इसमें मृतक के परिवार वाले और कुछ कहना चाह रहे थे तो उनकी बात कप्तान साहब के साथ हो गई है, इनकी सब बातें मान ली गई है. मुझे उम्मीद है मृतक के परिजनों को जरूर न्याय मिलेगा. इसमें पुलिस की जो थीम है वह अपने हिसाब से काम कर रही है. गांव और परिवार वालों की जो थीम है अब इसमें दोनों थीमों को मिलाकर काम होगा.
शराब पीने के बाद दोस्तों ने ही की थी नीरज की हत्या
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि 1 नवंबर को बरला थाना क्षेत्र के गाजीपुर में एक शव मिला था. पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जब विवेचना की गई तो उसमें निकलकर आया कि मृतक के दो दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद शराब का सेवन किया और लोहे की रॉड मारकर नीरज को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रॉड मौके से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही विशाल और विवेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक की विवेचना में मृतक का मोबाइल फोन भी अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ है.