अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक मुस्लिम टीचर ने बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का स्वागत तिलक लगाकर किया. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वही इसके बाद मुस्लिम टीचर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं. व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर के खिलाफ जमकर कमेंट किए जा रहे हैं. वही महिला शिक्षिका ने परेशान होकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी है.
बताया जा रहा है कि जवां ब्लाक में 15 जून को नए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने ज्वाइन किया था. विभागीय नियमों के तहत सतीश चंद्र का स्वागत हिंदू रीति से किया गया. वहीं, सीनियर शिक्षिका होने के नाते जवां ब्लॉक की हेड मास्टर ताहिरा ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. इसे लेकर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ताहिरा को अपमानित भी किया गया. कट्टरपंथी मुस्लिम टीचरों ने यहां तक कहा कि ताहिरा का ईमान मर गया है.
हांलाकि ताहिरा का कहना है कि मैं एक शिक्षिका हूं और मेरा कर्तव्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. उन्होंने कहा कि स्कूल में एकता का संदेश देते हुए छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाना मेरा कर्तव्य है. अगर मैं अपने मन में कुछ रखूंगी तो छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाऊंगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी चल रही है. उससे परेशान नहीं हूं और अपना काम बेहतर तरीके से करूंगी.
इस मामले में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है. शिक्षक का दायित्व जाति-धर्म को पीछे छोड़कर छात्रों को एकता का पाठ पढ़ाने की शिक्षा देना है. और इस तरह की घटनाएं माहौल बिगड़ती है. वहीं मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र ढाका तक पहुंच गया है. मामले की जांच दूसरे खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है. बीएसए का कहना है कि जो भी शिक्षक दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप