ETV Bharat / state

नहीं देखा गया गन्ना किसानों का दर्द, व्हील चेयर पर बैठकर भाजपा विधायक ने उठाई आवाज

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:28 PM IST

भाजपा विधायक दलवीर सिंह बीमार होने के बावजूद भी किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से लखनऊ तक आवाज उठा रहे हैं. लेकिन, अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं निकला.

ETV BAHARAT
गन्ना किसानों का दर्द

अलीगढ़ः 76 साल की उम्र में भाजपा के बरौली विधानसभा से विधायक दलवीर सिंह बीमार होने के बावजूद किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं. बीमारी की हालत में क्षेत्र में निकलना बंद था. लेकिन, ठाकुर दलवीर सिंह इस बीमारी में अपना दर्द भूल कर किसानों की परेशानी दूर करने के लिए व्हील चेयर पर चक्कर लगा रहे हैं.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था. इसके बाद दिल्ली में कई दिनों तक इलाज कराया. हालांकि, अभी भी पैरालिसिस का दर्द रहता है. लोगों से घर पर ही मिलना-जुलना हो रहा था. लेकिन, गन्ना किसानों का दर्द उनसे देखा नहीं गया और व्हील चेयर पर ही बैठकर जिलाधिकारी कार्यालय पर साथा चीनी मील को सही करवाने की मांग को लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.

बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुर दलवीर सिंह का टिकट काट दिया और बसपा से आये जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. दो दशकों से ठाकुर जयवीर सिंह और ठाकुर दलवीर सिंह के बीच सियासी वर्चस्व रहा. 2017 के विधानसभा चुनाव में दलवीर सिंह ने बसपा से उम्मीदवार रहे ठाकुर जयवीर सिंह को हराया था. लेकिन, इस बार बीमारी और उम्र के चलते टिकट काट दिया गया.

बरौली विधानसभा क्षेत्र में ही साथा चीनी मिल है. जिसकी हालत अब सही नहीं हैं. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने साथा चीनी मिल को लेकर अपग्रेड किए जाने का वादा किया था. लेकिन, पुरानी हो गई मशीनों को ठीक कर ही चीनी मिल को चलाया जा रहा था. जोकि अब पूरी तरीके से ठप पड़ गई है. किसानों का गन्ना मिल के बाहर सूख रहा है और गन्ना किसान परेशान हैं. ठाकुर दलवीर सिंह खुद गन्ना व चीनी मंत्री रह चुके हैं और वह किसानों की समस्या बखूबी जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म, कोरोना कम होने से सरकार ने लिया फैसला

कलेक्ट्रेट पहुंचे ठाकुर दलवीर सिंह ने बताया कि गन्ना किसानों की समस्या को हल करने के लिये प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी, गन्ना मंत्री और मुख्यमंत्री तक परेशानी पहुंचा चुके हैं. 76 साल के हो चुके ठाकुर दलवीर सिंह चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1989 में राजनीति में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 1991 में राम लहर के बाद जनता दल से बरौली में विधायक चुने गए थे. वहीं, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और अब भारतीय जनता पार्टी में रहकर बरौली विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. इसको लेकर उनके समर्थकों में आक्रोश रहा. लेकिन, उन्होंने अपने समर्थकों को धैर्य रखने की बात कहकर शांत किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ः 76 साल की उम्र में भाजपा के बरौली विधानसभा से विधायक दलवीर सिंह बीमार होने के बावजूद किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं. बीमारी की हालत में क्षेत्र में निकलना बंद था. लेकिन, ठाकुर दलवीर सिंह इस बीमारी में अपना दर्द भूल कर किसानों की परेशानी दूर करने के लिए व्हील चेयर पर चक्कर लगा रहे हैं.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था. इसके बाद दिल्ली में कई दिनों तक इलाज कराया. हालांकि, अभी भी पैरालिसिस का दर्द रहता है. लोगों से घर पर ही मिलना-जुलना हो रहा था. लेकिन, गन्ना किसानों का दर्द उनसे देखा नहीं गया और व्हील चेयर पर ही बैठकर जिलाधिकारी कार्यालय पर साथा चीनी मील को सही करवाने की मांग को लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.

बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुर दलवीर सिंह का टिकट काट दिया और बसपा से आये जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. दो दशकों से ठाकुर जयवीर सिंह और ठाकुर दलवीर सिंह के बीच सियासी वर्चस्व रहा. 2017 के विधानसभा चुनाव में दलवीर सिंह ने बसपा से उम्मीदवार रहे ठाकुर जयवीर सिंह को हराया था. लेकिन, इस बार बीमारी और उम्र के चलते टिकट काट दिया गया.

बरौली विधानसभा क्षेत्र में ही साथा चीनी मिल है. जिसकी हालत अब सही नहीं हैं. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने साथा चीनी मिल को लेकर अपग्रेड किए जाने का वादा किया था. लेकिन, पुरानी हो गई मशीनों को ठीक कर ही चीनी मिल को चलाया जा रहा था. जोकि अब पूरी तरीके से ठप पड़ गई है. किसानों का गन्ना मिल के बाहर सूख रहा है और गन्ना किसान परेशान हैं. ठाकुर दलवीर सिंह खुद गन्ना व चीनी मंत्री रह चुके हैं और वह किसानों की समस्या बखूबी जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म, कोरोना कम होने से सरकार ने लिया फैसला

कलेक्ट्रेट पहुंचे ठाकुर दलवीर सिंह ने बताया कि गन्ना किसानों की समस्या को हल करने के लिये प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी, गन्ना मंत्री और मुख्यमंत्री तक परेशानी पहुंचा चुके हैं. 76 साल के हो चुके ठाकुर दलवीर सिंह चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1989 में राजनीति में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 1991 में राम लहर के बाद जनता दल से बरौली में विधायक चुने गए थे. वहीं, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और अब भारतीय जनता पार्टी में रहकर बरौली विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. इसको लेकर उनके समर्थकों में आक्रोश रहा. लेकिन, उन्होंने अपने समर्थकों को धैर्य रखने की बात कहकर शांत किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.