अलीगढ़ : पुलिस ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले शातिर बदमाश को तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. बदमाश अजय ने दीपावली से एक दिन पहले जट्टारी के कपड़ा व्यापारी सचिन अग्रवाल के घर में घुसकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने की धमकी दी थी. इस संबंध में थाना टप्पल में अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने अजय को टप्पल इलाके के पलवल मार्ग के गांव घरबरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
कपड़ा व्यापारी से मांगी थी दस लाख की फिरौती
अपराध की रोकथाम के लिए अलीगढ़ पुलिस अभियान चला रही है .13 नवंबर को जट्टारी इलाके के कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. सोमवार को थाना टप्पल पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद अजय हरियाणा भाग गया था. पुलिस अजय पर लगातार नजर रख रही थी. अब पुलिस ने घरबरा गांव के तिराहे से अजय को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले अजय के खिलाफ मथुरा में बैटरी से भरा ट्रक चोरी करने का मुकदमा दर्ज था. इस मामले में पुलिस ने अजय को पहले जेल भी भेजा है. अजय के जट्टारी कस्बे में कपड़ा व्यापारी सचिन अग्रवाल के घर की गई घटना से व्यापारियों में दहशत और रोष था. अजय की गिरफ्तारी से कस्बा जट्टारी के साथ ही आसपास के क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
लाकडाउन में ट्रक से बैटरी उड़ाई थी
बदमाश अजय के खिलाफ अलीगढ़ और मथुरा में मुकदमा दर्ज है. अजय हरियाणा के रेवाड़ी जिला के ततारपुर इलाके का निवासी है. लॉकडाउन के दौरान मथुरा के थाना फरह में बैटरी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. अजय को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना टप्पल के दरोगा उमेश सिंह, अजय उपाध्याय और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.