अलीगढ़: जिले में कोविड-19 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन लाइन में तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. कोविड अस्पताल की सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन में बुधवार शाम को तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण डेढ़ से दो घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही. हालांकि कोविड अस्पताल में बडी दुर्घटना होने से टल गई. बता दें कि यह आक्सीजन पाइप लाइन आईसीयू वार्ड के लिए जा रही थी.
ऑक्सीजन पाइप लाइन में तकनीकी गड़बड़ी
कोरोना के मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं अलीगढ़ में सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन में बुधवार शाम तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिससे दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति डेढ़ से दो घंटे तक प्रभावति रही. दीन दयाल उपाध्याय एल-2 कोविड अस्पताल है. जिसमें 362 बेड हैं. जिसमें 70 बेड पर ऑक्सीजन मरीज रहते हैं. वहीं आईसीयू में भी करीब 30 मरीज रहते हैं. सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन खराब होने पर छोटे ऑक्सीजन सिलेन्डर से मदद पहुंचाई जाती है, लेकिन इस समय ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को मिलेगी 28 दिन की पेड लीव
गड़बड़ी सही कराई गई
दीन दयाय उपाध्याय संयुक्च चिकित्सालय के सीएमएस डॉ एबी सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी आई थी.जिसे ठीक कर लिया गया है.