अलीगढ़: जिले के गोंडा रोड पर गुरुवार शाम को टेलर मास्टर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया. टेलर पर हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि कमेटी के रुपयों को लेकर विवाद के चलते टेलर की हत्या (Taylor murdered) की गई है. घटना थाना रोरावर के आसिफ बाग गोंडा रोड की है. घटना के बाद हमलावर फरार है.
गोंडा रोड पर निजाम खान राज टेलर के नाम से दुकान चलाते थे. निजाम पिछले डेढ़ साल से यहां टेलर्स की दुकान खोल कर काम कर रहे थे. पीड़ित के भाई मकबूल ने बताया कि निजाम कमेटी के जरिए लॉटरी पैसों का लेनदेन का काम अपने मामा के रिश्तेदार के साथ कर रहा था. मकबूल ने बताया कि कमेटी के रुपये के लेनदेन को लेकर निजाम को मारा गया है. भाई मकबूल के अनुसार उसे हत्यारों का नाम मालूम है. उसने सब कुछ पुलिस के साथ साझा करने की बात कही है. बड़े भाई मकबूल ने बताया कि मामा के रिश्तेदार के पास लॉटरी का एक लाख रुपये जमा किया था.
हालांकि, घटना के वक्त सड़क पर राहगीर चल रहे थे. बताया जा रहा है कि कुछ लोग आए और निजाम पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मृत समझकर नाले में फेंक दिया. जब लोगों ने शोर-शराबा किया तो हमलावर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने निजाम खान को नाले से बाहर निकाला. एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन निजाम ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक शख्स की गोली मारकर की हत्या
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टेलर को नाले में मार कर डाल दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर तथ्यों का संग्रह किया जा रहा है. वहीं, आज पास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हमलवार को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा.