अलीगढ़ : सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बॉबे सैयद गेट को बंद कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गईं. छात्राओं ने बताया कि उन्हें धरना देते हुए 45 दिन हो चुके हैं. वह शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं.
छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष
- छात्राओं का सब्र आज टूट गया और वह अपनी स्कूटी बॉबे सैयद गेट पर लाकर खड़ी कर दी और गेट के मार्ग को बंद कर दिया.
- वहीं, एएमयू प्रशासन धरना दे रहे छात्रों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया और धरने को अवैध बताया .
सभी धरना दे रहे छात्र एएमयू के हैं. हम सभी पीएचडी में एडमिशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी. बाबा सैयद गेट को बंद कर बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
- मरियम, पीएचडी अभ्यर्थी
हमने पीएचडी एडमिशन के मुद्दे पर बैठक भी करने की कोशिश की तो कुलपति ने बीमार होना बताते हैं. कुलपति बीमारी की हालत में रात में पार्टी अटेंड करते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं करते हैं. कुलपति कहते हैं कि वह छात्र-छात्राओं के पिता की तरह हैं तो बेटियां सड़क पर क्यों उतर आईं हैं. यह कुलपति को नहीं दिख रहा है. हमें कुलपति तारिक मंसूर से ही मिलना है. एएमयू प्रशासन का कोई अन्य अधिकारी बात करने नआए .
-साबिरा, पीएचडी अभ्यर्थी