ETV Bharat / state

AMU में छात्राओं ने बॉबे सैयद गेट को किया बंद, बैठीं धरने पर - students of amu closed bob syed gate in aligarh

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर छात्राओं ने बॉबे सैयद गेट को बंद कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गईं. छात्राओं ने बताया कि हमें धरना देते हुए 45 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

एएमयू की छात्राओं ने बॉबे सैयद को किया बंद.
author img

By

Published : May 27, 2019, 10:40 PM IST

अलीगढ़ : सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बॉबे सैयद गेट को बंद कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गईं. छात्राओं ने बताया कि उन्हें धरना देते हुए 45 दिन हो चुके हैं. वह शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं.

एएमयू की छात्राओं ने बॉबे सैयद को किया बंद.

छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष

  • छात्राओं का सब्र आज टूट गया और वह अपनी स्कूटी बॉबे सैयद गेट पर लाकर खड़ी कर दी और गेट के मार्ग को बंद कर दिया.
  • वहीं, एएमयू प्रशासन धरना दे रहे छात्रों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया और धरने को अवैध बताया .

सभी धरना दे रहे छात्र एएमयू के हैं. हम सभी पीएचडी में एडमिशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी. बाबा सैयद गेट को बंद कर बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

- मरियम, पीएचडी अभ्यर्थी

हमने पीएचडी एडमिशन के मुद्दे पर बैठक भी करने की कोशिश की तो कुलपति ने बीमार होना बताते हैं. कुलपति बीमारी की हालत में रात में पार्टी अटेंड करते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं करते हैं. कुलपति कहते हैं कि वह छात्र-छात्राओं के पिता की तरह हैं तो बेटियां सड़क पर क्यों उतर आईं हैं. यह कुलपति को नहीं दिख रहा है. हमें कुलपति तारिक मंसूर से ही मिलना है. एएमयू प्रशासन का कोई अन्य अधिकारी बात करने नआए .
-साबिरा, पीएचडी अभ्यर्थी


अलीगढ़ : सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बॉबे सैयद गेट को बंद कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गईं. छात्राओं ने बताया कि उन्हें धरना देते हुए 45 दिन हो चुके हैं. वह शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं.

एएमयू की छात्राओं ने बॉबे सैयद को किया बंद.

छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष

  • छात्राओं का सब्र आज टूट गया और वह अपनी स्कूटी बॉबे सैयद गेट पर लाकर खड़ी कर दी और गेट के मार्ग को बंद कर दिया.
  • वहीं, एएमयू प्रशासन धरना दे रहे छात्रों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया और धरने को अवैध बताया .

सभी धरना दे रहे छात्र एएमयू के हैं. हम सभी पीएचडी में एडमिशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी. बाबा सैयद गेट को बंद कर बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

- मरियम, पीएचडी अभ्यर्थी

हमने पीएचडी एडमिशन के मुद्दे पर बैठक भी करने की कोशिश की तो कुलपति ने बीमार होना बताते हैं. कुलपति बीमारी की हालत में रात में पार्टी अटेंड करते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं करते हैं. कुलपति कहते हैं कि वह छात्र-छात्राओं के पिता की तरह हैं तो बेटियां सड़क पर क्यों उतर आईं हैं. यह कुलपति को नहीं दिख रहा है. हमें कुलपति तारिक मंसूर से ही मिलना है. एएमयू प्रशासन का कोई अन्य अधिकारी बात करने नआए .
-साबिरा, पीएचडी अभ्यर्थी


Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर छात्राओं ने बॉबे सयैद गेट को बंद कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गई है . यह छात्राएं पीएचडी की सीटें एएमयू प्रशासन से ओपन करने की मांग कर रही है. छात्राओं ने बताया धरना देते हुए 45 दिन हो चुके हैं . रोजे में भी यह अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने तेज धूप में बैठी है . लेकिन कोई पूछने नहीं आया. छात्राओं ने बताया कि शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से पीएचडी के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं.


Body:वही छात्राओं का सब्र आज टूट गया और अपनी स्कूटी बाबा सैयद गेट पर लाकर खड़ी कर दिया और गेट के मार्ग को बंद कर दिया. छात्रा मरियम ने बताया सभी धरना दे रहे छात्र एएमयू के हैं . हम सभी पीएचडी में एडमिशन की मांग कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . वहीं एएमयू प्रशासन धरना दे रहे छात्रों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया और धरने को अवैध बताया . मरियम ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी. बाबा सैयद गेट को बंद कर बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. पीएचडी एडमिशन की लड़ाई के मोर्चे को छात्राओं ने संभाल लिया है.


Conclusion:छात्रा साबिरा ने बताया कि पीएचडी ऐडमिशन के मुद्दे पर बैठक भी करने की कोशिश की तो कुलपति ने बीमार होना बताते हैं. छात्रा ने बताया के कुलपति बीमारी की हालत में रात में पार्टी अटेंड करते हैं . लेकिन छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं करते हैं . कुलपति कहते हैं छात्र छात्राओं के पिता की तरह है तो बेटियां सड़क पर क्यों उतर आई है. यह कुलपति को नहीं दिख रहा है. छात्रा साबिरा ने कहा कि कुलपति तारीख मंसूर से ही मिलना है . एएमयू प्रशासन का कोई अन्य अधिकारी बात करने ना आए . वही बाबे सैयद गेट बंद होने से विश्वविद्यालय परिसर के अंदर आवागमन प्रभावित हो रहा है .

बाइट: मरियम, पीएचडी अभ्यार्थी
बाइट : साबिरा, पीएचडी अभ्यर्थी


आलोक सिंह ,अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.