अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रोजा रखने वाले छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया. एएमयू हॉस्टल के कमरों में कूलर और सहरी, इफ्तारी की अव्यवस्था से छात्र नाराज हैं. छात्रों ने देर रात हॉस्टल के प्रवोष्ट और वार्डेन का घेराव करके प्रदर्शन किया. छात्रों ने रोजा रखने के दौरान हॉस्टल प्रबंधन पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है. भीषम गर्मी के चलते छात्रों ने डाइनिंग हॉल में कूलर लगवाने की मांग की है. रोजा रखने वाले छात्रों के लिए सहरी और इफ्तार का बेहतर इंतजाम करने की छात्रों ने मांग की है. नारेबाजी कर रहे छात्रों को प्रॉक्टर टीम ने पहुंचकर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया है.
नवरात्र में हिंदू छात्रों के व्रत रखने पर हॉस्टल में ठीक से भोजन नहीं दिए जाने की चर्चा पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद एएमयू प्रशासन को स्पष्टीकरण देना पड़ा था. वहीं एक बार फिर रोजा रखने वाले छात्रों ने एएमयू हॉस्टल में बदइंतजामी के खिलाफ आवाज उठाई. सहरी और इफ्तारी को लेकर एएमयू के हॉस्टल में छात्र व्यवस्था से खुश नहीं है. अल्लामा इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने मंगलवार देर रात तक हंगमा किया. छात्रों ने प्रवोष्ट का घेराव कर लिया. वहीं, प्रॉक्टर टीम ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को व्यवस्थाएं ठीक करने का आश्वसन दिया है.
पढ़ेंः कुतुब मीनार परिसर से नहीं हटेगी भगवान गणेश की मूर्ति
छात्र जानिब हसन ने बताया कि अल्लामा इकबाल में अव्यवस्था का महौल है. इससे छात्र नाराज हैं. उन्होंने बताया कि हास्टल में भोजन की व्यवस्था ठीक नहीं है. लाइब्रेरी भी नहीं खुलती है. हालांकि एएमयू प्रशासन ने छात्रों की परेशानी को जल्द दूर करने का दावा किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप