ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेजों में स्नातक की सीटें 33 प्रतिशत बढ़ाने की मांग - अलीगढ़ यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ में छात्रों ने आज आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की मांग की है. साथ ही मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

etv bharat
33 प्रतिशत सीट वृद्धि नहीं हुई तो होगा आंदोलन.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:18 PM IST

अलीगढ़: जिले में सोमवार को आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में सीट वृद्धि को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएस कॉलेज प्राचार्य से मिला. यहां उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें गत वर्ष इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. इस दौरान करीब आधे घंटे प्राचार्य के साथ हुई चर्चा के दौरान आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बातकर सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है.

दरअसल बीए, बीएससी, बीकॉम में सीट कम होने से छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं. वहीं इसको लेकर स्नातक स्तर पर छात्र सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ऐसा न होने पर छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने कहा कि इस वर्ष इंटर के पास छात्रों की संख्या को देखा जाए तो एडेड और सरकारी कॉलेजों में वर्तमान सीटों की संख्या न के बराबर है. छात्र प्रवेश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल 33 प्रतिशत सीट बढ़ाकर सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराए. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

छात्रों ने कहा कि अगर स्नातक की सीटें नहीं बढ़ाई जाती हैं तो रणनीतिबद्ध आंदोलन किया जाएगा. छात्र नेता केशव ठाकुर ने कहा कि सीट बढ़ाए जाने की मांग करना छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है. इसे छात्र हर परिस्थिति में लेकर रहेंगे. छात्रनेता अंकित ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांग को गंभीरतापूर्वक लेना होगा. अन्यथा कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य बाधित होता है तो उसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन होगा.

अलीगढ़: जिले में सोमवार को आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में सीट वृद्धि को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएस कॉलेज प्राचार्य से मिला. यहां उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें गत वर्ष इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. इस दौरान करीब आधे घंटे प्राचार्य के साथ हुई चर्चा के दौरान आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बातकर सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है.

दरअसल बीए, बीएससी, बीकॉम में सीट कम होने से छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं. वहीं इसको लेकर स्नातक स्तर पर छात्र सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ऐसा न होने पर छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने कहा कि इस वर्ष इंटर के पास छात्रों की संख्या को देखा जाए तो एडेड और सरकारी कॉलेजों में वर्तमान सीटों की संख्या न के बराबर है. छात्र प्रवेश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल 33 प्रतिशत सीट बढ़ाकर सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराए. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

छात्रों ने कहा कि अगर स्नातक की सीटें नहीं बढ़ाई जाती हैं तो रणनीतिबद्ध आंदोलन किया जाएगा. छात्र नेता केशव ठाकुर ने कहा कि सीट बढ़ाए जाने की मांग करना छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है. इसे छात्र हर परिस्थिति में लेकर रहेंगे. छात्रनेता अंकित ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांग को गंभीरतापूर्वक लेना होगा. अन्यथा कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य बाधित होता है तो उसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.