ETV Bharat / state

AMU में एमए एडमिशन में धांधली के आरोप, काउंसलिंग के आखिरी दिन दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश में दाखिले को लेकर छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है. छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद कर रोष जताया. छात्रों का कहना है कि जब तक मांगेX पूरी नहीं होंगी, तब तक बाबे सयैद गेट बंद रख धरना दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:59 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश में दाखिले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. छात्रों ने MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली का आरोप छात्रों ने लगाया है. इसको लेकर गुरुवार को छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद कर रोष जताया. छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, MA इंग्लिश में दाखिले का एंट्रेंस टेस्ट हुआ था. जिसको लेकर एडमिशन की लिस्ट जारी की गई थी. वहीं, एडमिशन काउंसलिंग के आखिरी दिन नई लिस्ट जारी कर दी गई. जिस बारे में छात्रों को कुछ नहीं बताया गया. जब छात्रों ने इस बारे में सवाल उठाया, तो छात्रों को धमकाया गया. वहीं, एएमयू प्रशासन का कहना है कि पहली लिस्ट में गड़बड़ी थी. जिसके चलते एडमिशन की नई लिस्ट जारी की गई.

इस मामले में छात्र यूसुफ ने बताया कि जिसकी 79 रैंक थी, नई लिस्ट में उसको तीसरी रैंक पर डाल दिया गया. पहली लिस्ट में जिसका कहीं नाम नहीं था. उसको दूसरी रैंक दे दी गई. तीसरी रैंक वाले को छठी रैंक पर डाल दिया गया. छठवीं रैंक वाले को दसवीं पर डाल दिया गया. वहीं, पांचवीं और सातवीं रैंक वाले को नहीं छेड़ा गया. छात्र ने बताया कि एक सेट पैटर्न में एडमिशन की लिस्ट मार्क्स के अनुसार बनती है. छात्र ने बताया कि पिछले 15 दिन से इस गड़बड़ी को लेकर एएमयू प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब AMU प्रशासन का कहना है की पहली लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी.जिसको सही किया गया है.

वहीं, AMU प्रशासन ने छात्रों से इस बारे में जांच कमेटी गठित करने का भरोसा दिया था. कहा था कि जब तक कमेटी अपना निर्णय नहीं देगी, एडमिशन नहीं होगा. लेकिन छात्रों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एडमिशन की नई लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. जिसके चलते छात्रों में रोष है. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बाबे सैयद गेट बंद कर दिया. छात्रों का आरोप है कि MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली हुई है. यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और यह मामला बताता है कि किस तरह की खामियां एडमिशन में चल रही है. वहीं, छात्रों ने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक बाबे सयैद गेट बंद कर धरना दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा वोट पाकर इमरान प्रतापगढ़ी बने AMU कोर्ट के सदस्य

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश में दाखिले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. छात्रों ने MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली का आरोप छात्रों ने लगाया है. इसको लेकर गुरुवार को छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद कर रोष जताया. छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, MA इंग्लिश में दाखिले का एंट्रेंस टेस्ट हुआ था. जिसको लेकर एडमिशन की लिस्ट जारी की गई थी. वहीं, एडमिशन काउंसलिंग के आखिरी दिन नई लिस्ट जारी कर दी गई. जिस बारे में छात्रों को कुछ नहीं बताया गया. जब छात्रों ने इस बारे में सवाल उठाया, तो छात्रों को धमकाया गया. वहीं, एएमयू प्रशासन का कहना है कि पहली लिस्ट में गड़बड़ी थी. जिसके चलते एडमिशन की नई लिस्ट जारी की गई.

इस मामले में छात्र यूसुफ ने बताया कि जिसकी 79 रैंक थी, नई लिस्ट में उसको तीसरी रैंक पर डाल दिया गया. पहली लिस्ट में जिसका कहीं नाम नहीं था. उसको दूसरी रैंक दे दी गई. तीसरी रैंक वाले को छठी रैंक पर डाल दिया गया. छठवीं रैंक वाले को दसवीं पर डाल दिया गया. वहीं, पांचवीं और सातवीं रैंक वाले को नहीं छेड़ा गया. छात्र ने बताया कि एक सेट पैटर्न में एडमिशन की लिस्ट मार्क्स के अनुसार बनती है. छात्र ने बताया कि पिछले 15 दिन से इस गड़बड़ी को लेकर एएमयू प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब AMU प्रशासन का कहना है की पहली लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी.जिसको सही किया गया है.

वहीं, AMU प्रशासन ने छात्रों से इस बारे में जांच कमेटी गठित करने का भरोसा दिया था. कहा था कि जब तक कमेटी अपना निर्णय नहीं देगी, एडमिशन नहीं होगा. लेकिन छात्रों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एडमिशन की नई लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. जिसके चलते छात्रों में रोष है. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बाबे सैयद गेट बंद कर दिया. छात्रों का आरोप है कि MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली हुई है. यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और यह मामला बताता है कि किस तरह की खामियां एडमिशन में चल रही है. वहीं, छात्रों ने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक बाबे सयैद गेट बंद कर धरना दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा वोट पाकर इमरान प्रतापगढ़ी बने AMU कोर्ट के सदस्य

यह भी पढ़ें: AMU कैंपस में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.