अलीगढ़: जिले में राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव का आगाज हो गया. वहीं उद्घाटन के मुख्य अतिथि कैबिनेट सुरेश राणा और शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का कार्यक्रम रद्द हो गया. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी विभाग नितिन रमेश गोकर्ण को मुख्य अतिथि बनाया. प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव के साथ जिलाधिकारी, एडीएम सिटी और जिले भर के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
हर साल 28 जनवरी को महोत्सव शुरू किया जाता है, लेकिन इस बार तैयारियों को पूरा अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. महोत्सव में लगने वाली दुकानें अभी खाली हैं. साथ ही झूलों को लगाया जा रहा है. वहीं कृषि कक्ष और औद्योगिक कक्ष के स्टॉल भी अभी अधूरे दिख रहे हैं. आधी अधूरी तैयारियों के बीच मंगलवार को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव का उद्घाटन कर नुमाइश शुरू कर दी गई है. यह महोत्सव 20 फरवरी तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- साथी की गिरफ्तारी के विरोध में एएमयू छात्रों ने लगाया जाम, रिहाई की मांग
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ प्रदर्शनी ऐतिहासिक प्रदर्शनी है. इसमें जिले का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में प्रतिभाग करता है. चाहे वह कलाकार के रूप में प्रतिभाग करें, चाहे वह अपने स्टाल के माध्यम से करें, चाहे वह अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से करें. हर व्यक्ति का इसमें योगदान होता है. मुझे खुशी है कि यह हमारे कार्यकाल में जो प्रदर्शनी हो रही है उसका मैं साक्षी हो रहा हूं. अलीगढ़ के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने कहां यह जगह लगभग 140 वर्ष पुराना है. यहां करीब डेढ़ महीने तक कार्यक्रम चलता है. इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलता है. व्यापार भी होगा, स्थानीय जो लोग हैं उनको एक प्लेटफार्म मिलता है. अपनी कला को दिखाने का उन चीजों को नुमाइश के माध्यम से उपलब्ध कराने का. मैं सबको बधाई देता हूं.