अलीगढ़: जिले के टप्पल थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र को थाने से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होकर चुनाव प्रचार करने के आरोप में एसएसपी कलानिधि नैथानी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई पुलिसकर्मी चुनावी प्रचार प्रसार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत चुनाव में कर रहा था प्रचार
पुलिस के मुताबिक, एसएसपी कलानिधि नैथानी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि आरक्षी चालक धर्मेंद्र थाना टप्पल द्वारा अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर है. वह अपने गृह जनपद में जाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी मां एवं पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है. जांच में आरक्षी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए गए, जिस पर बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संज्ञान लेते हुए आरक्षी धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.