ETV Bharat / state

सहारनपुर: SSP समेत कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील - saharanpur ssp corona positive

अलीगढ़ के पुलिस महकमे में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है. दो दिन पहले एसएसपी और एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आज फिर दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर एसएसपी कार्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

Saharanpur SSP found corona positive
Saharanpur SSP found corona positive
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:47 PM IST

अलीगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकल आने के कारण सोमवार से एसएसपी कार्यालय अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. एसएसपी और एसपी सिटी दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सोमवार को फिर हुई जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके चलते अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया.

सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर सोमवार को अधिकारियों के आदेश पर कोरोना टेस्ट हुए थे. जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस से संबंधित जितने भी कार्यालय हैं, वह पूर्ण तरीके से बंद रहेंगे.

साथ ही एसएससी ऑफिस पर बैठने वाले आधा दर्जन अधिकारियों से भी अब मुलाकात नहीं हो सकेगी. वहीं हर रोज जनपद भर से आने वाले करीब 200 फरियादियों की मुलाकात भी नहीं हो सकेगी. आज से दो दिन पहले एसएसपी सहित एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि आज दिनांक 28 तारीख सोमवार को पुलिस ऑफिस में एक कोविड-19 कैंप लगाया गया. इसमें पुलिस ऑफिस के सभी कर्मचारियों की कोविड-19 जांच की जा रही है. कल कुछ लोगों की जांच हुई थी. उसमें दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ गए थे. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सभी कर्मियों की कोविड-19 जांच कराई जाए. इस वजह से कार्यालय फिलहाल के लिए बंद है.

अलीगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकल आने के कारण सोमवार से एसएसपी कार्यालय अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. एसएसपी और एसपी सिटी दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सोमवार को फिर हुई जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके चलते अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया.

सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर सोमवार को अधिकारियों के आदेश पर कोरोना टेस्ट हुए थे. जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस से संबंधित जितने भी कार्यालय हैं, वह पूर्ण तरीके से बंद रहेंगे.

साथ ही एसएससी ऑफिस पर बैठने वाले आधा दर्जन अधिकारियों से भी अब मुलाकात नहीं हो सकेगी. वहीं हर रोज जनपद भर से आने वाले करीब 200 फरियादियों की मुलाकात भी नहीं हो सकेगी. आज से दो दिन पहले एसएसपी सहित एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि आज दिनांक 28 तारीख सोमवार को पुलिस ऑफिस में एक कोविड-19 कैंप लगाया गया. इसमें पुलिस ऑफिस के सभी कर्मचारियों की कोविड-19 जांच की जा रही है. कल कुछ लोगों की जांच हुई थी. उसमें दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ गए थे. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सभी कर्मियों की कोविड-19 जांच कराई जाए. इस वजह से कार्यालय फिलहाल के लिए बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.