अलीगढ़ः मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा ने अलीगढ़ में ज्ञानवापी मामले पर कहा कि जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर बोलना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की हिस्ट्री देखी जाए और काम करने का तरीका देखा जाए, तो पार्टी अपना काम कराने के लिए किसी का भी उपयोग कर सकती है.
सुमैया राणा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने इलेक्शन कमीशन का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि भाजपा संसाधनों को इस्तेमाल करने में माहिर है. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह सकारात्मक पहल है, जिस तरीके से देश में जनता पीड़ित है. इस तरह की पहल लाजमी थी, लेकिन यह कितनी कारगर होगी. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
उन्होंने कहा कि 'भाजपा अगर विजन के तहत काम करती और वह देश हित में विजन होता, बेरोजगारी हटाने और नौकरी दिलाने के साथ महंगाई हटाने के लिए काम करती, तो मुसलमान भाजपा से जरूर जोड़ता, लेकिन आए दिन हिजाब, मंदिर- मस्जिद की बात करते हैं. इसलिए मुसलमान इनकी तरफ ज्यादा आकर्षित नहीं होंगे.
सुमैया राणा ने कहा कि भाजपा जैसी ताकतों को सत्ता से हटाने की कोशिश 2024 में मुसलमान करेगा और जो देश के बारे में संविधान के बारे में सोचेगे, उसका साथ मुसलमान देगा. उन्होंने कहा कि जो निर्णय कोर्ट ने किया उसका श्रेय भाजपा लेती है. समाजवादी पार्टी के कामों के फीता काटकर भाजपा अपने नाम किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और हम देश के हित के बारे में सोचते हैं. मदरसों के सर्वे के सवाल पर सुमैया राणा ने कहा कि अगर यह सर्वे करा रहे हैं, जितना पैसा छात्रों के हित में जा रहा है उसकी जांच सही है. लेकिन जो जांच कराई जा रही है, उसकी नियत पर शक जरूर है.
पढ़ेंः अखिलेश यादव के नेतृत्व में 19 सितंबर को विधायक पैदल मार्च करते हुए जाएंगे विधानसभा