अलीगढ़: जिले में गुरुवार शाम बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या कर दी और शव को बोरी में बंद कर संदूक में छिपा दिया. हालांकि जब स्थानीय लोगों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस को संदूक के अंदर बोरी में बंद बुजुर्ग पिता की लाश मिली. इसके बाद बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना थाना अतरौली क्षेत्र के नगला हरजी इलाके की है. नगला हरजी के रहने वाले डोरीलाल की चार पुत्रियां और एक पुत्र जगदीश थे. डोरीलाल ने चार बेटियों की शादी कर दी थी. वहीं, पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी. जबकि जगदीश की पहली पत्नी छोड़ कर चली गई तो पिता डोरीलाल ने दूसरी शादी भी की थी. डोरीलाल के पास करीब 10 बीघा जमीन थी. जिससे वह खेतीबाड़ी कर अपना और परिवार चलाता था. वहीं, जगदीश जमीन को बेचना चाहता था. जबकि पिता ने जमीन बेचने से मना कर दिया. जिसको लेकर जगदीश अक्सर विवाद करता था. गुरुवार को भी जगदीश और पिता डोरीलाल के बीच विवाद हुआ.
इस बीच जगदीश ने पिता डोरीलाल की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद जगदीश ने शव को बोरी में बंद कर संदूक में छिपा दिया. लेकिन, यह बात स्थानीय लोगों से छिपी नहीं रही. पुलिस तक सूचना पहुंच गई .वहीं, पुलिस ने घर आकर जब डोरीलाल की खोजबीन की तो उनका शव संदूक में बोरी के अंदर मिला. पुलिस ने आरोपी बेटे जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. अतरौली क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग की लाश घर में संदूक में मिली है. इस घटना में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर विवेचना जारी है और जो तथ्य प्रकाश में आएगा. उसके आधार पर आगे कानूनी की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Smuggling: तस्करी का नया तरीका, चार सौ बैटरियों में छिपाया 1 करोड़ का डोडा