ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: AMU में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लगे अल्लाह हू अकबर के नारे - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल टीचर द्वारा राष्ट्रगान गाने से इंकार करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) गणतंत्र दिवस समारोह में धार्मिक नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 6:48 AM IST

एएमयू का वीडियो वायरल.

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में धार्मिक नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम समापन के दौरान एनसीसी के किसी छात्र ने नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस घटना को अलीगढ़ पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है. वहीं, छात्र की पहचान के लिए एएमयू प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि कैंपस में पूरी आन बान शान और मर्यादा के साथ नेशनल फेस्टिवल मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 100 साल के दौरान ऐसा कभी वाकया (धार्मिक नारा) सामने नहीं आया कि किसी शरारती छात्र ने शरारत किया हो. इस वाकये को विश्वविद्यालय गंभीरता से ले रही है. जांच कराई जा रही है. जांच होने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि भीड़भाड़ के दौरान अल्लाह हू अकबर लगाया गया. लोग कार्यक्रम स्थल से निकल गए थे, तब यह नारा लगाया गया. नारे लगाने वाले छात्र की पहचान नहीं हो पाई है . वीडियो में छात्र नजर आ रहा है, जल्दी उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एनसीसी के छात्र नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.


वहीं, एएमयू में अल्लाह हू अकबर नारे लगने को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया है. एबीवीपी के योगेंद्र वर्मा ने वीडियो को सीएमओ कार्यालय और पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी निशिथ शर्मा ने अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी और यूनिवर्सिटी प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है अलीगढ़ के सरकारी स्कूल का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुस्लिम टीचर राष्ट्रगान गाने से इंकार कर रहा है. इस वीडियो की जांच शिक्षा विभाग कर रहा है.

अखिल भारत हिंदू सभा ने जताया विरोध, कहा-एएमयू जेहादियों का गढ़
अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि एएमयू जेहादियों का गढ़ है. गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर अल्लाह हू अकबर नारे लगाए गए, जिसका यह एक प्रमाण है. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है. लेकिन ऐसे कितनी जांचे एएमयू प्रशासन कराएगा. CAA-NRC को लेकर यहां उपद्रव हुआ, आतंक फैलाने की बातें हुई. देश की रेल की पटरियों में खून और मवाद भरने की बातें कही गई. देश को विभाजित करने की बातें कही गई.

अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के संस्थापक हिंदुस्तान के टुकड़े टुकड़े करने के पक्षधर रहे थे. एएमयू में भी टुकड़े टुकड़े गैंग सक्रिय है . उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और कुलपति प्रो तारिक़ मंसूर को निलंबित कर उन पर जांच बैठाई जाए. उन्होंने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में ऐसी गतिविधियां बढ़ रही हैं. वह अपने आप को भाजपा और संघ के समकक्ष बैठकर ढोंग करते हैं. कुलपति का नकाब उतारना चाहिए.

वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुलायम सिंह यादव के पद्म विभूषण प्रदान किए जाने पर ऐतराज जताया है. अशोक पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज स्थापित करने या फिर शिक्षा व्यवस्था चौपट करने के लिए मुलायम सिंह यादव का सम्मान किया गया है. अदालतों पर हल्ला बोलने और कारसेवकों पर गोली चलवाने के लिए या मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए यह पद्म विभूषण प्रदान किया है. सरकार को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-republic day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral

एएमयू का वीडियो वायरल.

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में धार्मिक नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम समापन के दौरान एनसीसी के किसी छात्र ने नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस घटना को अलीगढ़ पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है. वहीं, छात्र की पहचान के लिए एएमयू प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि कैंपस में पूरी आन बान शान और मर्यादा के साथ नेशनल फेस्टिवल मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 100 साल के दौरान ऐसा कभी वाकया (धार्मिक नारा) सामने नहीं आया कि किसी शरारती छात्र ने शरारत किया हो. इस वाकये को विश्वविद्यालय गंभीरता से ले रही है. जांच कराई जा रही है. जांच होने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि भीड़भाड़ के दौरान अल्लाह हू अकबर लगाया गया. लोग कार्यक्रम स्थल से निकल गए थे, तब यह नारा लगाया गया. नारे लगाने वाले छात्र की पहचान नहीं हो पाई है . वीडियो में छात्र नजर आ रहा है, जल्दी उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एनसीसी के छात्र नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.


वहीं, एएमयू में अल्लाह हू अकबर नारे लगने को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया है. एबीवीपी के योगेंद्र वर्मा ने वीडियो को सीएमओ कार्यालय और पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी निशिथ शर्मा ने अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी और यूनिवर्सिटी प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है अलीगढ़ के सरकारी स्कूल का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुस्लिम टीचर राष्ट्रगान गाने से इंकार कर रहा है. इस वीडियो की जांच शिक्षा विभाग कर रहा है.

अखिल भारत हिंदू सभा ने जताया विरोध, कहा-एएमयू जेहादियों का गढ़
अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि एएमयू जेहादियों का गढ़ है. गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर अल्लाह हू अकबर नारे लगाए गए, जिसका यह एक प्रमाण है. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है. लेकिन ऐसे कितनी जांचे एएमयू प्रशासन कराएगा. CAA-NRC को लेकर यहां उपद्रव हुआ, आतंक फैलाने की बातें हुई. देश की रेल की पटरियों में खून और मवाद भरने की बातें कही गई. देश को विभाजित करने की बातें कही गई.

अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के संस्थापक हिंदुस्तान के टुकड़े टुकड़े करने के पक्षधर रहे थे. एएमयू में भी टुकड़े टुकड़े गैंग सक्रिय है . उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और कुलपति प्रो तारिक़ मंसूर को निलंबित कर उन पर जांच बैठाई जाए. उन्होंने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में ऐसी गतिविधियां बढ़ रही हैं. वह अपने आप को भाजपा और संघ के समकक्ष बैठकर ढोंग करते हैं. कुलपति का नकाब उतारना चाहिए.

वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुलायम सिंह यादव के पद्म विभूषण प्रदान किए जाने पर ऐतराज जताया है. अशोक पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज स्थापित करने या फिर शिक्षा व्यवस्था चौपट करने के लिए मुलायम सिंह यादव का सम्मान किया गया है. अदालतों पर हल्ला बोलने और कारसेवकों पर गोली चलवाने के लिए या मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए यह पद्म विभूषण प्रदान किया है. सरकार को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-republic day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral

Last Updated : Jan 27, 2023, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.