अलीगढ़ः जिले में बरोठा गांव में बाइक टकराने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों ओर से पथराव हुआ. इस घटना में दोनों तरफ से 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरोठा में दो दिन पहले बाइक निकलने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान गांव के ही किसी युवक ने छत से घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद दोबारा से गांव का माहौल बिगड़ गया. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची गई और पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया.
एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरोठा में दो लड़के बाइक पर सिलेंडर ले जा रहे थे. उन्हीं का विवाद दूसरे समुदाय के लड़कों से हुआ है. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसमें जो भी तहरीर मिलेगी उसमें अभियोग पंजीकृत कराएंगे और उसमें मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई करेंगे.