अलीगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शनिवार को जनपद में एक शादी समारोह में शिरकत की. वरुणालय गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा मंत्री स्वाती सिंह का बचाव किया. शिवपाल यादव ने कहा कि ऐसी बातों को तूल नहीं देनी चाहिए. उन्होंने कहा लोकतंत्र में मंत्री अधिकारियों को डांट सकता है, अपनी बात रख सकता है. उन्होंने कहा अगर अधिकारियों को मंत्री नहीं डांटेगा, तो फिर कौन डांटेगा.
वहीं बरेली के डीएम द्वारा की गई अभद्रता के सवाल पर प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों को समझदारी से काम करना चाहिए, प्रोटोकॉल के तहत ही काम करना चाहिए. इंसानियत भी दिखानी चाहिए और न्याय की कुर्सी पर बैठे हैं तो लोकतंत्र में न्याय दें, डिक्टेटरशिप न करें.
समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी और अगर समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए बात करती है तो हमारी प्राथमिकता रहेगी. मैने काफी समय तक समाजवादी पार्टी में काम किया है.
इसे भी पढ़ें - किचन से कैबिनेट तक कैसे पहुंचीं CO को धमकाने वाली मंत्री स्वाति सिंह
योगी सरकार को शिवपाल यादव ने असफल सरकार बताया और कहा कि यहां अधिकारियों की मनमानी चल रही है. मंत्री और मुख्यमंत्री की नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर लगाम लगाने की जरूरत है. लेकिन मुख्यमंत्री अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.