अलीगढ़ : जिले के क्वार्सी थाना इलाके के विष्णुपुरी इलाके में एक वरिष्ठ वकील ने आत्महत्या कर ली. वकील आशीष कौशल ने लंबी बीमारी की वजह से कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है. मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
बरामद सुसाइड नोट में बीमारी की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी गयी है. इसमें लिखा गया है कि उनकी आत्महत्या के लिए किसी अन्य को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए और न ही परिवार के किसी सदस्य को परेशान किया जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बार के एक सम्मानित सदस्य आशीष कौशल ने डिप्रेशन और बीमारी की वजह से आत्महत्या कर ली. उन्होंने कनपटी पर तमंचा मारकर घर में आत्महत्या कर ली.
घटना के वक्त उनकी पत्नी स्कूल गयी हुई थी. पत्नी के वापस घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई. कुछ समय पहले इनके बड़े भाई और मां की भी मौत हुई थी. इस वजह से आशीष कौशल काफी परेशान चल रहे थे. उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है, 'मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे परिवार के लोगों को परेशान नहीं किया जाए. मैं अपनी परेशानियों के कारण आत्महत्या कर रहा हूं' बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट अनिल कुमार ने बताया कि यह बेहद ही दुखद घटना है. डिप्रेशन की वजह से उन्होंने आत्महत्या की है.
इसे भी पढ़ें - प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी महिला की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार...